Pradhan Mantri Mudra Yojana

Comments · 249 Views

Pradhan Mantri Mudra Yojana | PMMY | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना: ऑनलाइन अप्लाई, ब्याज दर, नियम

हमारे देश के जो लोग अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन वित्तीय बाधाओं के कारण व्यवसाय शुरू करने में असमर्थ हैं, भारत सरकार उन लाभार्थियों को रुपये तक का ऋण प्रदान करके वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। 10 और Pradhan Mantri Mudra Yojana और लाभार्थियों के सशक्तिकरण के माध्यम से लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना। इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को पर्याप्त पूंजी उपलब्ध कराकर व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

मुद्रा लोन के प्रकार

  • शिशु ऋण – शिशु ऋण के तहत 50 ,000 रूपये तक का ऋण बैंक द्वारा दिया जायेगा |
  • किशोर ऋण – किशोर ऋण के तहत 50 ,000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का ऋण बैंक द्वारा दिया जायेगा |
  • तरुण ऋण – तरुण ऋण के तहत 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का ऋण बैंक द्वारा दिया जायेगा

ऋण प्रदान किए जाने वाली गतिविधियां

खुदरा विक्रेताओं, दलालों, दुकानदारों और अन्य सेवा गतिविधियों के लिए व्यावसायिक ऋण। मुद्रा कार्ड के माध्यम से कार्यशील पूंजी ऋण। सूक्ष्म इकाइयों के लिए उपकरण अर्थव्यवस्था. केवल व्यवसाय के लिए परिवहन कार ऋण। गैर-कृषि आय उत्पन्न करने वाली कृषि गतिविधियों जैसे मछली पालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन आदि के लिए ऋण। ट्रैक्टर और टेलर केवल दोपहिया सेवा वाहनों के लिए ऋण थे।

Pradhan Mantri Mudra Yojana के अंतर्गत मुद्रा कार्ड

मुद्रा कार्ड मुद्रा लोन धारकों के लिए एक प्रकार का डेबिट कार्ड है। यह कार्ड बैंक के एटीएम कार्ड की तरह काम करता है। इस कार्ड से आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. एक निश्चित सीमा तक का लोन आपकी ओर से बैंक द्वारा स्वीकृत किया जाता है। इस कार्ड से आप बैंक द्वारा स्वीकृत सीमा तक निकासी कर सकते हैं। इस फॉर्म के माध्यम से व्यवसाय की कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। मुद्रा कार्ड के जरिए पैसों का लेन-देन पूरी तरह से डिजिटल होगा। इस कार्ड का उपयोग करके लाभार्थी देश में कहीं भी एटीएम के माध्यम से पैसे निकाल सकता है और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से भुगतान भी कर सकता है।

Pradhan Mantri Mudra Yojana में आवेदन कैसे करे?

  • सर्वप्रथम आवेदक को इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सम्बंधित बैंक से आवेदन फॉर्म प्राप्त करके भरना होगा |
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,आधार कार्ड नंबर आदि भरना होगा तथा सभी दस्तावेज़ों को अटैच करके सम्बंधित बैंक में जमा करना होगा |
  • इसके पश्चात् बैंक अधिकारी द्वारा आपका आवेदन फॉर्म तथा सभी दस्तावेज़ों को सत्यापित करके 1 महीने के अंदर लोन की धनराशि आपके बैंक अकॉउंट में भेज दी जाएगी |
  • इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा तथा मिलने वाली लोन धनराशि से आप अपना स्वयं का उधोग शुरू कर सकेंगे |

Pradhan Mantri Mudra Yojana पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको Pradhan Mantri Mudra Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब आपके सामने होम पर खुलकर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको लॉगइन फॉर पी एम एम वाई पोर्टल के लिंक पर क्लिक करना होगा।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

 

  • अब आपके सामने लॉगइनफॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरकर लॉगइन करना होगा।
  • इस प्रकार आप पी एम एम वाई पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

FaQ

Q.मुद्रा लोन में 50000 का ब्याज कितना है?

Ans.10-12% 

Q.मुद्रा योजना में ब्याज कितना लगता है?

Ans.MCLR + 0.40% से MCLR + 1.65% के बीच

Q.मुद्रा योजना क्या है समझाइए?

Ans.कोई भी व्यक्ति जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है, वह पीएमएमवाई (Mudra Yojana Loan) के तहत लोन ले सकता है. अगर आप मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए पैसे की जरूरत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Loan) के तहत 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Q.मुद्रा लोन में सब्सिडी प्लान कौन कौन से हैं?

Ans.शिशु, किशोर और तरुण है।

Q.मुद्रा लोन लिमिट क्या है?

Ans. 10 लाख तक

Comments