Sukanya Samriddhi Yojana 2024

Comments · 176 Views

Sukanya Samriddhi Yojana 2024 | SSY | सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) : ब्याज दर, नियम, पात्रता एवं दस्तावेज

सुकन्या समृद्धि योजना:- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत केंद्र सरकार ने बालिकाओं के भविष्य को उज्ज्वल करने और उनकी शिक्षा, उच्च शिक्षा और शादी आदि का खर्च वहन करने के लिए एक नई योजना शुरू की है। इसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना है. यह एक छोटी बचत योजना है. इसके तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी के माता-पिता उसका भविष्य बचाने के लिए इस योजना के तहत निवेश कर सकते हैं।

इस योजना में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। यह कार्यक्रम केवल बेटियों के लिए आरक्षित है। निवेश से बेटी के भविष्य के खर्चों को पूरा किया जा सकता है. इस योजना के तहत 15 साल तक निवेश कर बेटी की पढ़ाई और शादी आदि खर्चों के लिए फंड जुटाया जा सकता है. कोई भी माता-पिता या अभिभावक बच्ची के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं.

Sukanya Samriddhi Yojana में बेहतर ब्याज, साथ में टैक्स फ्री

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर 8% का ब्याज मिलता है। इस पर मौजूद यानी जुलाई से सितंबर की तिमाही के लिए मिलने वाले ब्याज दर 8 प्रतिशत सालाना है। यह योजना टैक्स फ्री योजना है जिस पर ट्रिपल यानी तीन अलग-अलग स्तरों पर टैक्स में छूट दी जाती है।

सबसे पहले आपको इसमें 1.5 लाख रुपए तक सालाना निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के क्षेत्र 80c के तहत छूट मिलेगी। दूसरी आपको मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता है और तीसरा लाभ यह है कि मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी पूरी तरह टैक्स फ्री होती है।

मैच्योरिटी पीरियड

Sukanya Samriddhi Yojana के तहत परिपक्वता अवधि यानी मैच्योरिटी 21 साल की है लेकिन आपको 15 साल तक इस योजना के अंतर्गत निवेश करना होता है। यानी निवेश बंद होने के 6 साल बाद खाता मैच्योर होता है तो आपकी जमा पर बचे 6 साल में योजना के तहत तय ब्याज मिलता रहता है। जिसमें आपको कंपाउंडिंग का भी लाभ मिलता है।

यदि आप नवजात बच्ची का सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोलते हैं तो वह उसके लिए 21 साल होने पर मैच्योर होगा। इसी तरह यदि आपने अपनी 4 साल की बेटी के लिए अकाउंट खुलवाया है तो उसकी उम्र 25 साल होने पर ही मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगा। बेटी 18 साल होने के बाद अपना अकाउंट खुद हैंडल कर सकती है।

सुकन्या समृद्धि योजना में अधिकतम जमा राशि

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए डाकघर खाता खोला जा सकता है। इस योजना के तहत दो बेटियों के लिए अलग-अलग खाते खोले जा सकते हैं। अगर जुड़वां बेटियां हैं तो एक से अधिक खाते दो और खोले जा सकते हैं। बहुत। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये का निवेश करना जरूरी है जबकि पूरे वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये की बचत की जा सकती है।

आप चाहें तो इस रकम को बांटकर मासिक भी जमा कर सकते हैं. वहीं आप हर महीने अपने खाते में 12,500 रुपये जमा कर साल में 1.5 लाख रुपये का निवेश भी कर सकते हैं. इसी तरह, अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर साल 1,11,400 रुपये का निवेश करते हैं, तो पूरा होने पर आपको 50 लाख रुपये की आय होगी।

Sukanya Samriddhi Yojana की पेशकश करने वाले बैंक

  • इंडियन बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • यूको बैंक
  • IDBI बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • एचडीएफसी बैंक
  • केनरा बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • एक्सिस बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक

Sukanya Samriddhi Yojana के लिए पात्रता

सुकन्या समृद्धि योजना खाता केवल लड़की के नाम पर माता-पिता या कानूनी अभिभावक ही खोल सकते हैं। खाता खोलते समय बालिका की आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक परिवार को केवल दो खाते खोलने की अनुमति होगी। एक बालिका के लिए एक से अधिक सुकन्या समृद्धि खाता नहीं खोला जा सकता है। ट्रिपल अकाउंट तभी खोला जा सकता है जब दो लड़कियों के पहली बार बेटी को जन्म देने के बाद दूसरी बार जुड़वाँ बेटियां हों।

आवश्यक दस्तावेज

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का पैन कार्ड, आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर

सुकन्या समृद्धि योजना 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?

  • सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या किसी भी बैंक ब्रांच में जाना होगा।
  • वहां जाकर आपको सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेश करने हेतु आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद आपको बालिका की ओर से अकाउंट खोलने निवेश करने वाले माता-पिता /अभिभावक की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको जरूरी दस्तावेजों की कॉपी के साथ फॉर्म को संलग्न करना होगा।
  • सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपको यह आवेदन फॉर्म प्रीमियम राशि के साथ पोस्ट ऑफिस या बैंक में जमा कर देना होगा।
  • इस प्रकार आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

FaQ

Q.सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत न्यूनतम कितने रुपए निवेश कर सकते हैं?

Ans. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत न्यूनतम 250 रुपए निवेश किये जा सकते हैं। 

Q.क्या सुकन्या समृद्धि योजना में शेष राशि पर लोन लिया जा सकता है?

Ans. जी नहीं सुकन्या समृद्धि योजना की शेष राशि पर लोन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। आप इस योजना के अंतर्गत केवल 18 वर्ष की आयु होने पर 50% राशि निकाल सकते हैं। 

Q.सुकन्या खाता कौन सी बैंक में खुलवाना चाहिए?

Ans. किसी भी अधिकृत बैंक शाखा या डाकघर शाखा में खोल सकते हैं

Q.सुकन्या खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए?

Ans.सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए खाता खोलने का फॉर्म, विधिक अभिभावक या माता-पिता के केवाईसी अनुपालन दस्तावेज तथा बालिका के जन्म प्रमाण पत्र सहित दस्तावेज प्रस्तुत करें

Q.सुकन्या योजना का लाभ क्या है?

Ans. 1.5 लाख रुपए तक सालाना निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के क्षेत्र 80c के तहत छूट मिलेगी

Comments