Aadhaar Card Link with UAN

Comments · 180 Views

Aadhaar Card Link with UAN 2024 | यूएएन से आधार लिंक करें, पूरी प्रक्रिया | How to Link Aadhaar with UAN

UAN के साथ आधार कार्ड लिंक:- व्यक्तिगत वेतनभोगी व्यक्ति अपने वेतन का एक निश्चित हिस्सा पीएफ खाते में जमा करते हैं। जिससे रिटायरमेंट के बाद आय का स्रोत जारी रखने में मदद मिलती है. सरकार ने अब UAN नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. आधार कार्ड और यूएएन नंबर से जुड़कर कर्मचारी ईपीएफओ पोर्टल पर पीएफ और होम पेंशन से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इसके अलावा, ईपीएफओ पोर्टल पीएफ खाते से शेष राशि निकालने, शेष राशि की जांच करने या आधार कार्ड को यूएएन नंबर से जोड़ने आदि की सुविधा प्रदान करता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आपका यूएएन नंबर आधार से लिंक है या नहीं।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यूएएन नंबर से आधार कार्ड लिंक कैसे करें से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे। अगर आप अपना यूएएन नंबर आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

प्रत्येक कर्मचारी अपने पीएफ और पेंशन से संबंधित कोई भी काम UAN नंबर से आधार कार्ड लिंक होने पर घर बैठ कर सकता है। भारत सरकार द्वारा Code Of Social Security, 2020 के सेक्शन 142 के तहत UAN को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। आधार ई केवाईसी आपकी व्यक्तिगत पहचान की पुष्टि करता है।

जिसकी सहायता से आप अपनी कंपनी से प्रमाणित कराए गए बिना ही पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं या एडवांस ले सकते हैं। इसके अलावा आपको पीएफ से संबंधित बहुत से कामों के लिए कंपनी या ईपीएफओ ऑफिस के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

 क्योंकि आप अपनी ई केवाईसी की जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तिथि आदि भी ऑनलाइन ही सुधार सकते हैं। UAN नंबर से आधार कार्ड लिंक होने पर आप अपने पीएफ अकाउंट में नया मोबाइल नंबर, नया ईमेल आईडी या नया बैंक अकाउंट नंबर भी जोड़ सकते हैं।

 

यूएएन नंबर से आधार कार्ड लिंक कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको Universal Account Number/UAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
यूएएन नंबर से आधार कार्ड लिंक कैसे करें?
  • होम पेज पर आपको लॉगिन बॉक्स में मांगी गई जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • आपको अपना UAN नंबर, Password और Captcha Code दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
Aadhaar Card Link with UAN
  • अब आपको इस पेज पर Manage के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा।
  • जहां पर आपको दस्तावेज़ जोड़ने के लिए KYC के लिए Bank, PAN, Aadhaar, Passport आदि के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • आपको Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे आपका नाम, आधार नंबर आदि।
  • आपको अपना वही नाम दर्ज करना होगा जो आपके आधार कार्ड  में लिखा हुआ है।
  • इसके बाद आपको अपनी सहमति देने के लिए चेक बॉक्स में टिक करना होगा।
  • अंत में आपको Save के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपका आधार कार्ड से संबंधित जानकारी को UIDAI की ओर से सत्यापित किया जाएगा।
  • सत्यापित हो जाने पर आपके UNA नंबर से आधार नंबर को लिंक कर दिया जाएगा। लिंक होने का मैसेज आपके मोबाइल नंबर पर msg के माध्यम से भेज दिया जाएगा।
  • इस प्रकार आपकी UAN नंबर से आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

UAN से Aadhaar लिंक हुआ है या नहीं कैसे चेक करें?

  1. सबसे पहले आपको EPFO पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  3. होम पेज पर आपको UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा।
  4. लॉगिन होने के बाद आपको मैनेज टैब पर जाकर आपको EKY के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  5. इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
  6. जहां पर आपको वेरीफाई डॉक्यूमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  7. क्लिक करते ही आपके सामने UAN नंबर से जुड़े सभी दस्तावेजों के नाम और उनके नंबर दिखाई देंगे। इसका मतलब है कि आपका आधार कार्ड लिंक है वहीं अगर जानकारी नहीं दिखाई देती है तो आपको आधार कार्ड को लिंक करना होगा।
  1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी EPFO कार्यालय में जाना होगा।
  2. वहां जाकर आपको Aadhaar Seeding Application फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  3. आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमें मांगी गई जानकारी जैसे आपका UAN नंबर, आधार नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
  4. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको आवेदन फार्म के साथ अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो कॉपी आदि को संलग्न करना होगा।
  5. अब आपको यह आवेदन फॉर्म EPFO कार्यालय में जमा कर देना होगा।
  6. संबंधित कर्मचारियों द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
  7. सही पाए जाने पर आपके आधार को UAN नंबर से लिंक कर दिया जाएगा जिसकी सूचना आपको आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर SMS से भेज दी जाएगी। 

यूएएन नंबर से आधार को लिंक करने के लाभ

  1. UAN से आधार लिंक नहीं होने पर आप कर्मचारी अपने अकाउंट से न तो पैसा निकाल सकेंगे और न ही एडवांस ले सकेंगे। क्योंकि जिस कर्मचारी का आधार UAN से लिंक नहीं होगा। उसके पीएफ अकाउंट में कंपनी पैसा जमा नहीं कर सकेगी।
  2. प्रत्येक कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट से संबंधित कोई भी जानकारी EPFO पोर्टल पर घर बैठे आसानी से चेक कर सकता है। जिसके लिए आपका UAN नंबर से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए।
  3. EPF अकाउंट में पैसे जमा होने या PF में पेंशन संबंधित कोई अन्य सुविधा भी आप यूएएन से आधार कार्ड नंबर लिंक होने पर ही प्राप्त कर सकते हैं।
  4. UAN से आधार नंबर लिंक होने पर किसी भी कर्मचारी अन्य व्यक्ति की ओर से आपका पीएफ अकाउंट का दुरूपयोग नहीं हो सकेगा। क्योंकि आधार में दर्ज मोबाइल नंबर के माध्यम से किसी भी काम के लिए सत्यापन करना आवश्यक हो गया है। 

 FaQ

Q.पीएफ अकाउंट क्या होता है?

Ans.पीएफ अकाउंट प्राइवेट सेक्टर में कार्य करने वाले कर्मचारियों की बेसिक सैलरी से हर महीने पीएफ काटा जाता है जो पीएफ अकाउंट में जमा होता है। और रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को पेंशन के रूप में दिया जाता है। 

Q.Can I find my UAN number with Aadhar card online?

Ans.You can recover your forgotten UAN if it is linked to your Aadhaar card or PAN card. Visit the EPFO homepage, navigate to "For Employees," select "Member UAN/Online Service," choose "Know UAN status," provide your details, request an OTP, and follow the steps to retrieve your UAN.

Q.Can I activate UAN without employer?

Ans.Any person who is currently in employment but does not have UAN, person who is currently not in any employment as well as who has never been a member of EPFO can use this facility to generate UAN. Elimination of error in personal details as you will be filling your details. You will have UAN directly from EPFO

 

Aadhaar Card Link with UAN 2024 | यूएएन से आधार लिंक करें, पूरी प्रक्रिया | How to Link Aadhaar with UAN
भाइयो अगर आप Jagokisan.com द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद हो सके|

 
Comments