Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana

Comments · 186 Views

Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana | मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना: ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें

Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana हाल ही में 15 नवंबर 2019 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के तहत, दिल्ली सरकार ने कच्चे प्रवासी घरों में रहने वाले लोगों के सेप्टिक टैंक को मुफ्त में साफ करने की घोषणा की।

Delhi Lok Adalat Token Registration 2024

Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana , लाभ, उद्देश्य, केजरीवाल सेप्टिक टैंक योजना के तहत सेप्टिक टैंक की सफाई की जिम्मेदारी जल बोर्ड द्वारा एक कंपनी को दी जाएगी। जिससे काफी लोगों को मदद मिलेगी.

Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojanaका उद्देश्य

Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के जो मजदूर लोगो के घरो के सेप्टिक टैंक को साफ़ करने में अपनी जान को जोखिम में डालते है | और जो मेले व्यापार का हिस्सा बनने के लिए मजबूर है उन  लोगो के लिए दिल्ली सरकार ने इस समस्याओ से से निजात दिलाने के लिए इस योजना को शुरू किया है |

Delhi Sugamya Sahayak Yojana

इस सीएम सेप्टिक टैंक योजना के ज़रिये दिल्ली की यमुना नदी को दूषित होने से बचाना और सेप्टिक टैंक को साफ करते समय  जाने वाली मौतों को रोकना |इस योजना के तहत दिल्ली सरकार अपनी तरफ से लोगो के घरो के सेप्टिक टैंक को साफ़ करवाएगी जिससे लोगो को काफी राहत मिलेगी |

Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana के लाभ

इस योजना से दिल्ली के सभी निवासी लाभ उठा सकते हैं। 15 दिन से एक महीने के अंदर दिल्ली की सभी कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री कर दी जाएगी और इस योजना का लाभ दिया जाएगा.

Delhi One Time Water Bill Settlement Scheme 2024

अब सीवर मरम्मत के दौरान किसी भी कर्मचारी की मौत नहीं होगी। इस संघीय सेप्टिक टैंक सफाई योजना के तहत शौचालयों से निकलने वाले सीवेज को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जाएगा। इसके बाद यमुना नदी को प्रदूषण से बचाया जाएगा।

सेप्टिक टैंक सफाई के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें

दिल्ली के जो लोग अपने घर के सेप्टिक टैंक की सफाई करना चाहते है तो उन्हें एक नंबर प्रदान किया जायेगा जिस पर आप संपर्क करके अपनी सेप्टिक टैंक की सफाई के ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते है लेकिन अभी कोई  नंबर जल बोर्ड के द्वारा जारी नहीं किया गया है जैसे ही नंबर जारी कर दिया जायेगा हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे तब तक आपको इंतज़ार करना होगा |

 FaQ

Q.केंद्र सरकार द्वारा सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए कौन सी योजना तैयार की गई है?

Ans.नमस्ते योजना की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा संयुक्त तौर पर शुरूआत की गई, जिसे राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) द्वारा 349.73 करोड़ रूपये के बजट आवंटन के साथ वित्त वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक तीन वर्ष के लिये क्रियान्वित किया जायेगा

Q.Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana का उद्देश्य क्या है?

Ans.Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के जो मजदूर लोगो के घरो के सेप्टिक टैंक को साफ़ करने में अपनी जान को जोखिम में डालते है | और जो मेले व्यापार का हिस्सा बनने के लिए मजबूर है उन  लोगो के लिए दिल्ली सरकार ने इस समस्याओ से से निजात दिलाने के लिए इस योजना को शुरू किया है |

Q.Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana के लाभ क्या है?

Ans.इस योजना से दिल्ली के सभी निवासी लाभ उठा सकते हैं। 15 दिन से एक महीने के अंदर दिल्ली की सभी कच्ची कॉलोनियों की रजिस्ट्री कर दी जाएगी और इस योजना का लाभ दिया जाएगा.

 

Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana | मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना: ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें
भाइयो अगर आप JagoKisan.com द्वारा दी गईजानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद होसके

Read more
Comments