Haryana E-Kharid

Comments · 366 Views

Haryana E-Kharid | Haryana E-Kharid Online Portal | हरियाणा ई-खरीद: Farmer Registration @ ekharid.haryana.gov.in, Record Search

राज्य सरकार ने हरियाणा ई-खरीद नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। हरियाणा सरकार ने Haryana E-Kharid पर ऑनलाइन किसान पंजीकरण और लॉगिन प्रणाली शुरू की है। हरियाणा में जो किसान अपनी उपज बेचना चाहते हैं, वे आसानी से ekharid.harana.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

Haryana Old Age Pension 2024

आप इस ऑनलाइन पोर्टल पर हरियाणा के किसानों को ऑनलाइन पंजीकृत कर सकते हैं। हरियाणा सरकार ने किसानों को उनकी उपज का न्यूनतम मूल्य दिलाने की जिम्मेदारी राज्य कृषि कार्यकारी बोर्ड को दी है।

Haryana E-Kharid किसान पंजीकरण का उद्देश्य

पहले किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ई-दिशा की वेबसाइट पर पंजीकरण (Haryana Farmer Registration at Ekharid Portal Before Last Date) करना पड़ता था कभी कभी अपनी फसल को बेचने के लिए किसानो को बिचोलियो को भी कमीशन देना पड़ता है राज्य के किसानो कि सभी परेशानियों को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने ई खरीद ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल को शुरू किया है

Haryana Roadways Heavy Driving Licence

इस पोर्टल के ज़रिये किसान अपनी फसल सही कीमत पर बेच सकते है ।इससे किसानो की आय में भी वृद्धि होगी । हरियाणा के किसान Haryana E-Kharid (Ekharid) किसान ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल की सहायता से पंजीकरण के पश्चात् कृषि सम्बन्धी अनेको सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।

Haryana E-Kharid Portal Details Highlights

पोर्टल का नामHaryana E-Kharid
इनके द्वारा शुरू किया गयाराज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीहरियाणा राज्य के किसान
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://ekharid.in/

 

Haryana E-Kharid रजिस्ट्रेशन दिशा-निर्देश

इस ऑनलाइन विधि के लिए आपको पंजीकरण फॉर्म में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण बातें भरनी होंगी, जिनकी पूरी जानकारी हमने नीचे दी है। आप इन सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और अपना आवेदन पत्र ठीक से भरें। आवेदन पत्र में अंकित स्थानों को भरना जरूरी है। 12 अंकों का आधार नंबर आवश्यक है। किसानों के पास 10 अंकों का पंजीकृत मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। वैध मोबाइल नंबर दर्ज करें। इस पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी जाएगी।

Deenbandhu Haryana Gram Uday Yojana

आपको अपने प्रमाणपत्र में जन्मतिथि अवश्य भरनी होगी। जब आप डिलीट बटन पर क्लिक करते हैं तो सीडिंग विवरण फॉर्म खुल जाता है। फसल डेटा भरने के लिए निम्नलिखित जानकारी आवश्यक है: योजना का नाम, फसल का वर्ष, वस्तु, एकड़ में क्षेत्रफल, किला संख्या: किला संख्या दर्ज करें जहां खेती की जाती है।

उदाहरण 101,102,103, उत्पादक श्रेणी- उत्पादक श्रेणी का प्रकार दर्ज करें (भूमि मालिक, पट्टेदार, कृषक या संयुक्त) किसान आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र में से किसी एक दस्तावेज़ की स्कैन की हुई कॉपी या फोटोकॉपी जमा कर सकते हैं। बैंकिंग जानकारी के लिए कृपया किसान से संपर्क करें।

Haryana E-Kharid के लाभ

हरियाणा राज्य के सभी किसान इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का लाभ उठा सकते हैं। राज्य के किसान अब अपनी उपज सीधे बेचकर बिचौलियों से बच सकते हैं। इस हरियाणा ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से किसानों की आय भी बढ़ेगी वे अपनी उपज बेहतर कीमतों पर बेच सकेंगे। इससे कृषि उत्पादों पर अधिकतम रिटर्न प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

 

Haryana E-Kharid Registration के दस्तावेज़ (पात्रता )

  1. आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  2. केवल किसान ही इस ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है ।
  3. आवेदक का आधार कार्ड
  4. पहचान पत्र
  5. ड्राइविंग लाइसेंस
  6.  मतदाता आई.डी
  7. बैंक अकाउंट पासबुक
  8. पासपोर्ट साइज फोटो
  9. भूमि का क्षेत्रफल, श्रेणी सम्बन्धी जानकारी

Haryana E-Kharid ऑनलाइन किसान पंजीकरण कैसे करे?

  • सर्वप्रथम आवेदक को हरियाणा ई खरीद की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समाने होम पेज खुल जायेगा ।
  • उसके बाद उन्हे किसान ऑनलाइन ई-खरीद पंजीकरण फॉर्म अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगा ।
Haryana E-Kharid
  • आपको इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर, मोबाइल फोन, अपना नाम, गाँव का नाम, तहसील, बैंक का खाता नंबर, अपना पता आदि भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर सभी किसान आधिकारिक पोर्टल https://ekharid.in/ पर अपने खाते में “Login” कर सकते हैं।
  • इसके अलावा किसान ई खरीद पोर्टल पर लॉगिन करके अपने आवेदन की स्थिति की ऑनलाइन जांच भी कर सकते हैं।

 Haryana Mukhyamantri Shehri Awas Yojana

 FaQ

Q.Haryana E-Kharid किसान पंजीकरण का उद्देश्य क्या है?

Ans.पहले किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ई-दिशा की वेबसाइट पर पंजीकरण (Haryana Farmer Registration at Ekharid Portal Before Last Date) करना पड़ता था कभी कभी अपनी फसल को बेचने के लिए किसानो को बिचोलियो को भी कमीशन देना पड़ता है राज्य के किसानो कि सभी परेशानियों को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने ई खरीद ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल को शुरू किया है

Q.Haryana E-Kharid के लाभ क्या है?

Ans.हरियाणा राज्य के सभी किसान इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का लाभ उठा सकते हैं। राज्य के किसान अब अपनी उपज सीधे बेचकर बिचौलियों से बच सकते हैं। इस हरियाणा ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से किसानों की आय भी बढ़ेगी वे अपनी उपज बेहतर कीमतों पर बेच सकेंगे। इससे कृषि उत्पादों पर अधिकतम रिटर्न प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

Q.Haryana E-Kharid Registration के दस्तावेज़ (पात्रता ) क्या है?

  1. आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  2. केवल किसान ही इस ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है ।
  3. आवेदक का आधार कार्ड
  4. पहचान पत्र
  5. ड्राइविंग लाइसेंस
  6.  मतदाता आई.डी
  7. बैंक अकाउंट पासबुक
  8. पासपोर्ट साइज फोटो
  9. भूमि का क्षेत्रफल, श्रेणी सम्बन्धी जानकारी

 

Haryana E-Kharid | Haryana E-Kharid Online Portal | हरियाणा ई-खरीद: Farmer Registration @ ekharid.haryana.gov.in, Record Search
भाइयो अगर आप JagoKisan.com द्वारा दी गईजानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद होसके

Comments