T20 World Cup Latest Update

تبصرے · 201 مناظر

T20 World Cup: सुपर-8 में बदलेगा खेल और प्लेइंग XI, स्पिनरों की मददगार पिच, कुलदीप की हो सकती है एंट्री

ब्रिजटाउन. टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने दूसरे स्टेज में प्रवेश कर गया है. दूसरे स्टेज यानी सुपर-8 के लिए भारत समेत 8 टीमों ने क्वालिफाई किया है. पाकिस्तान समेत 12 टीमें बैग पैक कर अपने देश लौट गई हैं. सुपर-8 में भारत का पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान से है. भारतीय टीम इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन बदल सकती है. भारत और अफगानिस्तान का मैच बारबाडोस में होना है, जहां की पिच स्पिनरों को मदद करती है.

भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने बेस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को नहीं उतारा था. भारत ने तब 3 स्पेशलिस्ट पेसर जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और 2 स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को उतारा था. पेस ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने बॉलिंग अटैक को और संतुलित बनाया.

माना जा रहा है कि बारबाडोस की पिच को देखते हुए कुलदीप यादव की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है. लेकिन ऐसा तभी होगा, जब किसी को ड्रॉप किया जाए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चार ऑलराउंडर (2 पेसर और 2 स्पिनर) के इस्तेमाल पर जोर दे चुके हैं. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में कुलदीप की जगह तभी बनती है जब तीसरे तेज गेंदबाज को बाहर रखा जाए.

कुलदीप यादव ने अफगानिस्तान से मैच से पहले नेट सेशन में काफी गेंदबाजी की. उन्होंने कप्तान रोहित और विराट कोहली को गेंदबाजी की. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी कुलदीप की बॉलिंग लगातार देखते रहे. अगर अभ्यास पिच की तरह ही मुख्य पिच पर टर्न की संभावना दिखती है तो कुलदीप को उतारा जा सकता है.

 
 
 
 

 

 

تبصرے