Wedding Card Business Ideas

Comments · 145 Views

Wedding Card Business Ideas : घर बैठे कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस से छापें लाखों रुपए, जानें बिजनेस की सम्पूर्ण जानकारी

वेडिंग कार्ड बिजनेस आइडिया: आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका समय सालों तक चलता है। इस बिजनेस के जरिए आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इसके साथ ही इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं है, इसे बहुत ही कम लागत में शुरू किया जा सकता है.

दरअसल आज हम जिस बिजनेस की बात करने वाले हैं, उसे वेडिंग कार्ड बिजनेस कहते हैं। जो कि मुख्य रूप से कार्ड प्रिंटिंग व्यवसाय के अंतर्गत आता है। इस बिजनेस का कार्य क्षेत्र बहुत बड़ा है, क्योंकि प्रत्येक वर्ष लाखों-करोड़ों की संख्या में कार्ड छपवाएं जातें हैं। इसीलिए यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो उसके माध्यम से आप लाखों रुपए की कमाई कर पाएंगे।

वेडिंग कार्ड बिजनेस के लिए प्रिंटिंग सीखें

कार्ड प्रिंटिंग व्यवसाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह सीखना है कि प्रिंटर का उपयोग कैसे किया जाए। इसके लिए आप नजदीकी प्रिंटिंग प्लांट में जा सकते हैं। क्योंकि सबसे महत्वपूर्ण बात यह सीखना है कि कार्ड कैसे प्रिंट करें।

इसीलिए यदि आप कार्यालय में कुछ समय बिताते हैं, तो आप इसके बारे में सभी अद्भुत विवरण सीखेंगे। इसके अलावा आप कार्ड प्रिंटिंग व्यवसाय से जुड़े किसी अनुभवी व्यक्ति से भी यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जो आपको इस व्यवसाय से संबंधित सभी विवरण बता सकता है।

वेडिंग कार्ड बिजनेस के लिए कम्प्यूटर इस्तेमाल आवश्यक

वेडिंग या अन्य कार्ड प्रिंटिंग में कंप्यूटर का भी बहुत बड़ा योगदान है, क्योंकि इसके माध्यम से आप कार्ड पर अच्छी-अच्छी डिजाइन को छाप सकते हैं। दरअसल इस प्रिंट डिज़ाइन को कंप्यूटर के द्वारा ही बनाया जाता है। इसके अलावा आप किसी अन्य डिजाइन को भी कंप्यूटर के माध्यम से अपने कार्ड पर छाप सकते हैं। इसीलिए यदि कोई ग्राहक अपनी डिजाइन को कार्ड पर छपवाना चाहता है, तो उसमें कंप्यूटर के द्वारा डिजाइन छपाई कार्य किया जाता है।

 

Wedding Card Business हेतु रॉ मटेरियल

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए रॉ मटेरियल बहुत ही आवश्यक है, इसके माध्यम से ही फाइनल प्रोडक्ट प्राप्त होता है। इसीलिए वेडिंग कार्ड बिजनेस को जीरो से शुरू करने के लिए भी रॉ मटेरियल बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसमें इस्तेमाल होने वाला मुख्य रॉ मैटेरियल कागज, रंग, लिफाफा एवं छाप है। इसी के साथ कुछ अन्य छोटे-मोटे मटेरियल भी काफी उपयोगी होते है।

 

वेडिंग कार्ड बिजनेस में निवेश धनराशि

वेडिंग कार्ड प्रिंटिंग एक ऐसा व्यवसाय है, जिसको आप किसी दुकान या फिर घर से भी शुरू कर सकते हैं। क्योंकि इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए सिर्फ मशीन और कागज की आवश्यकता होती है। लेकिन इस व्यवसाय को प्रारंभ करने के लिए शुरुआती तौर पर अच्छा खासा निवेश करना होता है। क्योंकि शुरुआत में लगभग 1 लाख रुपए का रॉ मैटेरियल आवश्यक होता है, इसी के साथ बड़ी कार्ड प्रिंटिंग मशीन भी लगभग 3-3.5 लाख रुपए में आती है। जिसके अनुसार इस व्यवसाय को शुरू करने में लगभग 4-5 लाख रुपए की कुल लागत आ जाती है।

वेडिंग कार्ड बिजनेस से लाभ

कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस एक प्रॉफिटेबल व्यवसाय है, इसके माध्यम से घर बैठे लाखों की कमाई कर पाना संभव है। क्योंकि प्रत्येक शादी में लगभग 500 से 1000 कार्ड छपते हैं। जिनके खर्च को निकाल कर प्रत्येक कार्ड पर लगभग 4 से 5 रुपए की बचत हो जाती है। वहीं यदि कार्ड बहुत ही प्रीमियम बनवाया जाता है, तो उस कार्ड पर लगभग 15 से 20 रूपए की बचत हो जाती है।

इसी के साथ कार्ड प्रिंटिंग व्यवसाय का मार्केट साइज भी बहुत बड़ा है। क्योंकि वेडिंग के साथ-साथ अन्य बहुत से कार्यक्रम हैं, जिसमें कार्ड छपवाएं जाते हैं। यह कार्यक्रम समाज में सालों साल चलते रहते हैं। इसीलिए कार्ड प्रिंटिंग व्यवसाय में सालाना लगभग 8 से 10 लाख रुपए की कमाई है।

वेडिंग कार्ड बिजनेस की मार्केटिंग स्ट्रेटजी

  1. कार्ड प्रिंटिंग व्यवसाय से संबंधित सबसे पहले स्वयं के बैनर एवं पंपलेट छापें।
  2. इन बैनर एवं पंपलेट में तरह-तरह की डिजाइन को भी दिखाएं।
  3. इसके पश्चात बैनर एवं पंपलेट के माध्यम से ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराएं।
  4. इसी के साथ अपने शुरुआती ग्राहकों को कार्ड छपवाई पर छूट भी प्रदान करें।
  5. अपनी व्यवसाय में अच्छी ग्रोथ लाने के लिए अच्छी-अच्छी डिजाइन लॉन्च करें।
  6. इन डिजाइनों को देखकर ग्राहक आपके कार्य की ओर आकर्षित होगा, जिससे वह समय पड़ने पर आपसे ही कार्ड छपवाएगा।
  7. इसके अलावा आप प्रिंटिंग व्यवसाय का प्रचार प्रसार ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से भी कर सकते हैं।
  8. इसी के साथ एक अन्य माध्यम वेबसाइट भी उपलब्ध है, अर्थात आप अपनी वेबसाइट बनाएं जिस पर कार्ड प्रिंटिंग संबंधी सभी लाभ प्रदान करें।

 

Comments