Union Bank Personal Loan Online Apply

Comments · 17 Views

Union Bank Personal Loan Online Apply : यूनियन बैंक दे रहा 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन, जाने अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस @ unionbankph.com

यूनियन बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई 2024: अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यूनियन बैंक वेतनभोगी और स्वरोजगार करने वालों को 11.35 फीसदी से शुरू ब्याज पर पर्सनल लोन की सुविधा भी देता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 15 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है। जबकि प्रोफेशनल महिलाओं को 11.40% की ब्याज दर पर अधिकतम 50 लाख रुपये का लोन मिल सकता है.

Salaried Or Self Employee के लिए लोन के रीपेमेंट की अवधि अधिकतम 5 साल है, वही पेशेवर महिलाओं को लोन चुकाने के लिए अधिकतम 7 साल की अवधि दी जाती है। आज हम Union Bank Personal Loan के बारे में बात करेंगे। अगर आपको लोन की जरूरत है तो आप यूनियन बैंक पर्सनल लोन से संबंधित सारी जानकारी इस आर्टिकल में प्राप्त करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

 

यूनियन बैंक पर्सनल लोन के प्रकार

लोन के प्रकारअवधि (अधिकतम)उद्देश्यलोन अमाउंट (अधिकतम)
यूनियन महिला प्रोफेशनल पर्सनल लोन योजना7 सालआर्थिक जरूरतों के लिए 50 लाख
गैर-सरकारी नौकरीपेशा5 सालनौकरीपेशा व्यक्तियों की शादी, ट्रैवल, खरीददारी जैसी जरूरतों के लिए।15 लाख
गैर-नौकरीपेशा लोगों के लिए5 सालआर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए15 लाख
यूनियन प्रोफेशनल पर्सनल लोन5 सालसीए, कॉस्ट अकाउंटेंट, सीएस, डॉक्टरों, और इंजीनियर आदि पेशेवरों की व्यक्तिगत जरूरतों के लिए।20 लाख
यूनियन आशियाना पर्सनल लोन5 सालनए और मौजूदा घर लोन उधारकर्ताओं की पर्सनल ज़रूरतों के लिए15 लाख
यूनियन आशियाना ओवरड्राफ्ट5 सालनए और मौजूदा घर लोन उधारकर्ताओं की पर्सनल और बिज़नेस ज़रूरतों के लिए20 लाख

 

यूनियन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है (Interest Rate Of Union Bank)

  1. सैलरी अकाउंट नहीं है – 13.35%
  2. सैलरी अकाउंट है लेकिन सिबिल स्कोर 700 से कम है – 13.45%
  3. सैलरी अकाउंट है और सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा है – 14.35%
  4. गैर नौकरीपेशा के लिए यदि सिबिल स्कोर 700 से ज्यादा है – 15.35%
  5. गैर नौकरीपेशा के लिए यदि सिबिल स्कोर 700 से कम है – 15.45%

Union Bank of India Personal Loan के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  1. केवाईसी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट।
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. इनकम प्रूफ के लिए 12 महीना का बैंक स्टेटमेंट तथा पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप और पिछले 2 साल का आइटीआर रिटर्न
  4. फार्म 16।

Union Bank Personal Loan Eligibility (लोन लेने के लिए योग्यता)

नौकरीपेशा, बेरोजगार और पेशेवर महिलाएं यूनियन बैंक पर्सनल लोन का लाभ उठा सकती हैं। किसी कर्मचारी के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम सेवानिवृत्ति आयु तक हो सकती है और स्व-रोज़गार व्यक्ति के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष हो सकती है। व्यक्ति की न्यूनतम मासिक आय 15000 रुपये से 25000 रुपये के बीच होनी चाहिए। व्यक्ति के पास अपनी नौकरी में 1 से 2 साल का अनुभव होना चाहिए और सभी दस्तावेज होने चाहिए।

 

Union Bank Personal Loan Online Apply कैसे करें?

यूनियन बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसके अलावा इसकी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भी लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले यूनियन बैंक पर्सनल लोन की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लीजिए।
  • अब जो लोन आप लेना चाहते हैं, उसके तहत अप्लाई के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
  • इसके बाद अपनी व्यक्तिगत तथा प्रोफेशनल जानकारी दर्ज कर लीजिए।
  • सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भरकर सबमिट कर दीजिए।
  • फिर बैंक की ओर से आपको कॉल आएगा और आपको आगे का प्रोसेस बताया जाएगा।
  • सभी प्रक्रिया को फॉलो करने के पश्चात सब कुछ सही रहने पर बैंक द्वारा आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा।
  • लोन अप्रूव होने के बाद प्रोसेसिंग फीस आदि का भुगतान करने के पश्चात आपके बैंक खाते में लोन की राशि भेज दी जाएगी।

 

भाइयो अगर आप JagoKisan.com द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे भाई की भी मदद हो सके

Comments