Agneepath Yojana

Comments · 209 Views

Agneepath Yojana | अग्निपथ योजना: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व चयन प्रक्रिया

इस लेख में आपको अग्निपथ योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। इस लेख को पढ़कर आप अग्निपथ योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जान सकते हैं। इसके अलावा आपको इस कार्यक्रम की चयन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। तो आइए जानते हैं क्या है अग्निपथ योजना और कैसे उठाएं इस योजना का लाभ।

अग्निपथ योजना का मुख्य उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को 4 साल के लिए सैन्य सेवा में भर्ती करना है। इसके अलावा इस योजना के लागू होने से देश की सुरक्षा भी मजबूत होगी. अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए सशस्त्र बलों के उन्नत प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा।

इस प्रशिक्षण के माध्यम से वह प्रशिक्षित एवं अनुशासित बन सकते हैं। यह नीति देश की बेरोजगारी दर को कम करने में भी कारगर होगी। इसके अलावा इस प्रणाली को लागू करके देश की जनता सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकती है। इस नीति के लागू होने से सैनिकों की औसत आयु घटकर 26 वर्ष हो जाएगी। इसके अलावा इन सभी में से 25% युवाओं को भी रखा जाएगा।

अग्निपथ योजना के अंतर्गत वेतन

अग्निवीर पहले साल 4.76 लाख रुपये का सालाना पैकेज देगी। 4 साल में इस पैकेज की कीमत 6.92 लाख रुपये होगी। अग्निवीर को पहले वर्ष के लिए 30,000 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा। जिसमें से 30% की कटौती की जाएगी यानी. ₹9000 पीएफ और इतनी ही राशि का पीएफ योगदान भी सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। उसके बाद उन्हें ₹21000 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। सरकार एक साल में 10 फीसदी सैलरी बढ़ाएगी. अग्निवीर को चौथे वर्ष में ₹40,000 का मासिक वेतन दिया जाएगा।

Agneepath Yojana की पात्रता

 

  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अग्निवीर द्वारा दसवीं कक्षा में न्यूनतम 45% aggregate अंक एवं 33% प्रत्येक subject में अंक प्राप्त किए होनी चाहिए।
  • वह board जो grading system को follow करते हैं उनमें अग्निवीर द्वारा प्रत्येक subject में न्यूनतम D grade प्राप्त की होनी चाहिए एवं overall C2 ग्रेड प्राप्त की होनी चाहिए।

अग्निवीर (technical) (all arms) एवं अग्निवीर (technical) (aviation and ammunition examiner)

  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अग्निवीर द्वारा 12वीं कक्षा physics, chemistry, maths एवं english से 50% अंक प्राप्त होने चाहिए एवं इन चारों subject में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त किए होने चाहिए या
  • वह आवेदक जिन्होंने Nios या फिर ITI course किया है वह भी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। उनके द्वारा न्यूनतम 1 साल का required field में NSQF लेवल 4 या इससे ऊपर का कोर्स किया होना चाहिए।

अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर (technical) (all arms)

  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अग्निवीर द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। प्रत्येक subject में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत aggregate marks 60% निर्धारित किए गए हैं।
  • अग्निवीर द्वारा maths/accounts/book keeping मैं 12वीं कक्षा में 50% अंक प्राप्त होने अनिवार्य है।

अग्निवीर ट्रेड्समैन (all arms) 10th pass

  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।।
  • अग्निवीर दसवीं कक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
  • आवेदक द्वारा न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किए होने चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समैन (all arms) 8th pass

  • आवेदक की आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किए होने चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

Agneepath Yojana के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

अभी सरकार द्वारा केवल Agneepath Yojana को आरंभ करने की घोषणा की गई है। जल्द सरकार इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च करेगी। जैसे ही सरकार की ओर से इस योजना के अंतर्गत आवेदन से संबंधित कोई भी जानकारी साझा की जाती है हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से जरूर बताएंगे। तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख से जुड़े रहे।

FaQ

Q.अग्निपथ योजना के लिए कौन पात्र है?

Ans,इस योजना के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 17.5 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम उम्र 23 वर्ष है. साथ ही वह 10वीं का एग्जाम 45 फीसदी अंकों के साथ पास किया हो. इसके अलावा, सभी सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी अंक होने चाहिए

Q.अग्निपथ योजना में हाइट कितनी होनी चाहिए?

Ans170 सेंटीमीटर होनी चाहिए

Q.अग्निवीर के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

Ans,गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

Q.अग्निपथ में कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans.अग्निवीर योजना के तहत वायुसेना में अप्लाई करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को 10वीं पास सर्टिफिकेट की जरूरत होगी. 12वीं पास सर्टिफिकेट/तीन साल की इंजीनियरिंग डिप्लोमा की मार्कशीट/दो साल वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. एप्लिकेशन फॉर्म को फिल करने के लिए हालिया पासपोर्ट साइज कलर फोटो होना चाहिए

Q.आर्मी के लिए कितना वजन चाहिए?

Ans. कम से कम 50 किलो

Comments