FASTag Balance Check, Recharge

Comments · 159 Views

FASTag Balance Check, Recharge | fastag balance check number | फास्टैग क्या है कैसे काम करता है, @http://nhai.gov.in/

FASTag की शुरुआत राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा भारत देश में टोल  प्लाजाओ पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होने वाली समस्याओ का हल निकालने के लिए की गयी है |

इस सिस्टम की शुरुआत सबसे पहले वर्ष 2014 में की गयी थी | जो अब पूरे देश में लागू की जा रही है | फास्टैग सिस्टम की सहायता से देश के लोगो को टोल प्लाजा में टोल टेक्स देने के दौरान होने वाली समस्याओ से छुटकारा मिल सकेगा और सभी लोग टोल प्लाजा में बिना अपनी गाड़ी रोके बड़ी ही आसानी से टोल टेक्स भर सकेंगे |

FASTag क्या है और ये कैसे काम करता है

यह एक चिप है जिसे आपको अपनी कार में लगाना होगा। यह चिप कार की विंडशील्ड पर लगाई जाएगी। यह चिप रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान से लैस है।

फास्टैग चिप लगाने के बाद जैसे ही आपकी गाड़ी टोल बूथ के पास पहुंचेगी तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर जैसे ही आपकी गाड़ी के विंडशील्ड में लगे फास्टैग से संपर्क करेगा तो आपके फास्टैग खाते से पैसा कट जाएगा। टोल प्लाजा पर लगने वाली राशि और आप कार छोड़े बिना अपना टोल टैक्स चुका सकते हैं।

FASTag का उद्देश्य

आपको बता दे कि पूरे देश में सड़क पर टोल का इलेक्ट्रॉनिक तोर पर संग्रह तेज़ करने के लिए जल्द ही पेट्रोल पम्प पर फास्टैग उपलब्ध कराये जायेगे जिसका उपयोग बाद में पेट्रोल खरीदने और पार्किंग शुल्क भरने में किया जायेगा |इस फास्टैग सिस्टम के ज़रिये टोल प्लाजा में टोल टेक्स देने के कारण गाड़ियों की लम्बी लाइन लगने और खुल्ले पैसे होने की परेशानियों को दूर किया जा सकेगा |इस FASTag की सहायता से सभी लोगो के समय की बचत होगी |

फास्टैग से पैसो की बचत

इस फास्टैग का वर्ष 2016 -17 में इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों को सभी टोल टेक्स का भुकतान पर 10 % का कैशबैक भी मिलेगा और वर्ष 2017 – 2018 के बीच  इस्तेमाल करने वाले लोगो को 7 .5 % का केश बैक और वर्ष 2018 -2019 के बीच 5 % का कैशबैक और वर्ष 2019 -2020 के बीच 7 .5 % का कैशबैक मिलेगा और ये केशबैक एक हफ्ते के अंदर आपके फास्टैग अकाउंट में भेज दिया जायेगा |अभी तक यह स्कीम केवल कुछ नहीं शहरों में लागु की गयी थी लेकिन अब यह पुरे देश में लागू की जा रही है |

फास्टैग 2023 के लाभ

  1. गाड़ी में लगे इस फास्टैग की सहायता से आपके समय की भी बचत होगी और आपके फ्यूल की भी बचत होगी |
  2. इस फास्टैग सिस्टम के ज़रिये आपकी और आपके वाहन की पूरी जानकारी जुडी होगी | फास्टैग के उपयोग से आपको कैशबैक का भी फायदा होगा |
  3. वाहन में लगा यह टैग तब काम करेगा जब आपका प्रीपेड अकाउंट सक्रीय हो जायेगा |
  4. Fastag सिस्टम का लाभ देश के हर नागरिक को दिया जायेगा |
  5. फास्टैग की वैधता केवल 5 वर्षो की ही होगी इसके बाद आपको नया फास्टैग अपनी गाड़ी में लगाना होगा |

SMS की सुविधा

जब कोई व्यक्ति फास्टैग सिस्टम लगे वाहन से किसी टोल प्लाजा को पार करेगा तो आपके फास्टैग अकाउंट से शुल्क काटते ही आपके मोबाइल फ़ोन पर SMS आ जायेगा | इस SMS के माध्यम से आपको पता चल जायेगा किआपके फास्टैग अकाउंट से कितने पैसे  कटे है |जो इच्छुक लाभार्थी अपनी गाड़ी में फास्टैग लगाना चाहते है तो वह किसी अधिकारिकतेग जारीकर्ता ,जैसे सभी राष्ट्रीय बैंक और पेटीएम आदि से खरीद सकते है और इससे जुडी सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है |

इन बैंक में होगा फास्टैग रिचार्ज

देश के लोग अपना फास्टैग अकाउंट किसी भी पॉइंट ऑफ सेल के भीतर आने वाले टोल प्लाजा और एजेंसी में जाकर अपना स्टीकर और फास्टैग अकाउंट खुलवा सकते है और आप आईसीआईसीआई बैंक ,पंजाब नेशनल बैंक ,HDFC बैंक ,AXIS बैंक ,Paytm bank ,SBI बैंक आदि जगहों से  क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड ,RTGS और नेट बैंकिंग के ज़रिये अपने फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज कर सकते है |

आप अपने फास्टैग अकाउंट में कम से कम 100 रूपये और अधिक से अधिक 100000 रूपये तक का रिचार्ज करवा सकते है |देश के नॅशनल बैंक में पूरे देश के सभी राजमार्गो पर टोल शुल्क देने को आसान बनाने के लिए Paytm FASTag को आरम्भ किया है |

 

Fastag लेने के दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. पेन कार्ड
  3. राशन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड
  4. वाहन मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो
  5. गाड़ी के पंजीकरण के प्रमाण पत्र
  6. मोबाइल नंबर

Buy FASTag Online

देश के जो इच्छुक लाभार्थी फास्टैग को ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो पेटीएम में मुताबिक पुरानी गाड़ी के लिए पेटीएम ऍप पर फास्टैग को ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है | पेटीएम का उपयोग करने वाले लोगो को प्रत्येक टोल लेन -देन में 7 .5 % का कैशबैक मिलेगा | जिससे लोगो को काफी फायदा होगा |

इस Online FASTag सिस्टम  के ज़रिये भारत देश को प्रगति की ओर ले जाना | स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी  पाने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते है |

FaQ

Q. How do I check my FASTag balance and recharge?

Ans. If you are a prepaid FASTag customer and have registered your mobile number with the prepaid wallet of the National Highways Authority of India (NHAI), you can know your balance by giving a missed call to the toll-free number: 1300 or +91-8884333331

Q. What is tag balance in FASTag?

Ans, Wallet balance: it is a pool of money that you can use to recharge an active fast tag in your a/c. Tag balance: this is the actual balance in your fast tag. This balance is deduced when you pass through tolls

Q. How do I check if my FASTag is active?

Ans You have an active tag - you can check it under the "Manage Tags" section in your FASTag sub-wallet. You have a sufficient amount (at least ? 150 for Car/Jeep/Van) in your Paytm/FASTag wallet 

 

FASTag Balance Check, Recharge | fastag balance check number | फास्टैग क्या है कैसे काम करता है, @http://nhai.gov.in/ 2024 brothers, if you are liked given by jagokisan.com   with the information then plz like and share so that other farmer brothers can also be helped

 
Comments