Udyog Aadhaar Registration 2024

Comments · 201 Views

Udyog Aadhaar Registration | उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन आवेदन, Udyog Aadhaar MSME Registration

Udyog Aadhaar Registration:- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार ने उद्योग आधार के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए एक नई वेबसाइट पहले ही शुरू कर दी है। Udyog Aadhaar Registration सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार के लिए एक प्रक्रिया है। यह वेबसाइट हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 सितंबर, 2015 को शुरू की गई थी।

अब सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार शुरू करने के लिए आप UAM वेबसाइट के तहत ऑनलाइन मोड के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। यहाँ इस लेख में आप उद्योग आधार पंजीकरण और इसके लाभों से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कृपया आगे बताए गए सत्र पर एक नज़र डालें और भविष्य में अधिक संबंधित अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी

Article aboutUdyog Aadhar Registration
Launched byMr. Narendra Modi
Managed byMinistry of Micro, Small & Medium Enterprises
Launched date15th September 2015
Application ModeOnline
BeneficiaryCitizens of the country
Official websitehttp://udhyogaadhaar.gov.in

Udyog Aadhar का उद्देश्य

देश में बहुत से ऐसे लोग है जो अपना खुद का कारोबार ,व्यापार और व्यवसाय करना चाहते है लेकिन आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण नहीं कर पाते । इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार के लिए आधार पंजीकरण के पंजीकरण की प्रक्रिया यूएएम वेबसाइट के तहत ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है।

इस ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से देश के लोग अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है और सरकार द्वारा देश के लोगो को खुद का व्यापार करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना ।इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से देश के छोटे ,मध्यम व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाना ।

एमएसएमई की परिभाषा- MSME Definition

  1. माइक्रो एंटरप्राइज (Micro)- वे उद्यम जिसमें प्लांट एंड मशीनरी या उपकरणों में निवेश 1 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है तथा टर्नओवर 5 करोड़ रुपए या उससे कम है।
  2. स्मॉल एंटरप्राइज (Small)- वह उद्यम जिसमें प्लांट एंड मशीनरी या उपकरणों में निवेश 10 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है तथा टर्नओवर 50 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है।
  3. मीडियम एंटरप्राइजेज (Medium)- वे उद्यम जिसमें प्लांट एंड मशीनरी या उपकरणों में निवेश 50 करोड़ रूपए या फिर उससे कम है तथा टर्नओवर 250 करोड़ रुपए या फिर उससे कम है।

Udyog Aadhaar पंजीकरण के लाभ

  1. एक्साइज की छूट
  2. प्रत्यक्ष कर कानूनों के तहत, छूट दी जाएगी
  3. शुल्क में कमी के पेटेंट और ट्रेडमार्क
  4. क्रेडिट गारंटी योजना
  5. सरकारी योजना के लाभ जिनमें बिना गारंटी के ऋण, ऋण पर कम ब्याज दर और आसान ऋण शामिल होंगे।
  6. विदेशी व्यापार में भागीदारी के लिए सरकार वित्तीय मदद प्रदान करेगी।
  7. बिजली बिलों में रियायत
  8. सरकारी निविदाओं के लिए आवेदन करने पर छूट।

Udyog Aadhaar के आवश्यक दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. मोबाइल नंबर
  4. पासपोर्ट आकार की छवि
  5. एंटरप्राइज़ दस्तावेज़
  6. बैंक विवरण

उद्योग आधार की पंजीकरण प्रक्रिया- Udyog Aadhaar Registration 

  • खुद को पंजीकृत करने के लिए आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की MSME Official Website पर जाना होगा|
Udyog Aadhaar

 

  • इस होम पेज पर आपको registration Here ने नीचे For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II का ऑप्शन दिखाई देगा।
Udyog Aadhaar Registration Form

 

  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको पृष्ठ को स्क्रॉल करने और उद्यमी के नाम के साथ आधार नंबर दर्ज करने की आवश्यकता है
  • सूचना पढ़ने के बाद चेकबॉक्स पर टिक करें और “Validate & Generate OTP” विकल्प पर क्लिक करें
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, रिक्त में ओटीपी दर्ज करें और वैलिडेट विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपको स्क्रीन पर पूछी गई शेष जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता है जैसे कि आपकी श्रेणी, लिंग और अन्य संबंधित विवरण
  • सभी दर्ज जानकारी की समीक्षा करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें
  • आगे उपयोग के लिए अपने ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन का प्रिंट आउट लें।

Udyog Aadhaar पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  3. होम पेज पर आप को लॉगिन के टैब पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके पश्चात आपके सामने निम्नलिखित विकल्प खुलकर आएंगे।
    • ऑफिसर लॉगइन
    • उद्यमी लॉगइन
  5. आपको अपनी कैटेगरी अनुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  6. इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, user-id, उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  7. अब आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  8. इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन अपडेट करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Update Details के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपडेट उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन अपडेट

 

  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जो से पूछी गई जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • अब आपके पास एक ओटीपी आएगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको Velidate And Genrate OTP के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपका उद्यम रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • आप इसमें कोई भी जानकारी अपडेट कर सकते हैं।

नए उद्यमियों के लिए ऑनलाइन उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
Udyog Aadhaar रजिस्ट्रेशन

 

  • इस होम पेज पर आपको “For New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME का ऑप्शन दिखाई देगा |आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
Udhyog Adhaar Registration

 

  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा |आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आधार नंबर और उद्यम का नाम डालना होगा और Verification & Generate OTP पर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद मोबाइल पर प्राप्त हुए OTP के माध्यम से आगे बढ़ना है।
  • OTP भरने के बाद अगले पेज पर Type of organization, enter PAN number and validate PAN Card आदि भरना होगा |इसके बाद आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बाकी की पूछी गई जानकारी को भरना होगा |
  • इस तरह आपको आवेदन पूरा हो जायेगा  |

FaQ

Q.उद्योग आधार बनाने में कितना पैसा लगता है?

Ans.हाँ, आधार उद्योग रजिस्ट्रेशन नि: शुल्क है।

Q.क्या उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन फ्री है?

Ans.उद्यम पंजीकरण दाखिल करने के लिए कोई शुल्क नहीं होगा । उद्यम पंजीकरण के लिए आधार नंबर आवश्यक होगा।

Q.उद्यम रजिस्ट्रेशन का चार्ज क्या है?

 Ans.निःशुल्क

Udyog Aadhaar Registration | उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन: ऑनलाइन आवेदन, Udyog Aadhaar MSME Registration
भाइयो अगर आप Jagokisan.com द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद हो सके

Comments