अगर आप भी झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई Ped Lagao Free Bijali Pao Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं। और जानना चाहते हैं कि अधिकतम इस योजना के तहत कितने पेड़ लगाए जा सकते हैं तो आपको यह आर्टिकल विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।
क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Ped Lagao Free Bijali Pao Yojana 2024 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। ताकि आप इस योजना के तहत आवेदन कर मुफ्त बिजली का लाभ उठा सके।
झारखंड पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना 2024 के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Ped Lagao Free Bijali Pao Yojana |
शुरू की गई | झारखंड सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | वन विभाग, नगर निकाय और और बिजली विभाग |
लाभार्थी | राज्य के शहरी क्षेत्र के नागरिक |
उद्देश्य | पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त बिजली प्रदान करना |
प्रति वृक्ष | 5 यूनिट मुफ्त बिजली |
राज्य | झारखंड |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
Ped Lagao Free Bijali Pao Yojana 2024 का उद्देश्य
झारखंड सरकार द्वारा पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के शहरी क्षेत्र में हरियाली को विकसित करना और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना है। ताकि शहरी क्षेत्र में लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया जा सके। जिससे शहरी क्षेत्र भी हरा भरा रहे और लोगों को पर्यावरण का लाभ मिल सके।
इस योजना के तहत अपने आवासीय परिसर के अलावा शहरी क्षेत्र के खाली पड़े रैयती भूभाग पर पेड़ लगाकर मुफ्त बिजली का लाभ उठाया जा सकता है।
आवासीय परिसर में लगाने होंगे पेड़
पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के अंतर्गत अपने निजी आवासीय परिसर में पेड़ लगाने पर ही लाभ मिलेगा। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के खाली पड़े रैयती भूभाग पर भी पेड़ लगाए जा सकते हैं।
उपभोक्ताओं को फलदार और बड़े छायादार वृक्ष अपने आवासीय परिसर में लगाने होंगे और जब तक कैंपस और घरों के परिसर में पेड़ लगे रहेंगे उपभोक्ताओं को तब तक मुफ्त बिजली का लाभ मिलता रहेगा।
कम से कम 20 सेमी पेड़ों को गोलाई
इस योजना के तहत पेड़ों को अपने आवासीय परिसर के अलावा शहरी क्षेत्र के खाली पड़े भूभाग पर लगाया जाना है। वन विभाग द्वारा पेड़ों की गोलाई 20 सेंटीमीटर से ज्यादा निर्धारित की गई है।
यानी की जो लोग अपने घरों के परिसर में पेड़ लगाएंगे उन पेड़ों की गोलाई कम से कम 20 सेंटीमीटर से ज्यादा होनी चाहिए। वन विभाग द्वारा पेड़ों की लंबाई चौड़ाई मापने के बाद ही प्रति पेड़ पर 5 यूनिट मुफ्त बिजली मिल सकेगी।
वन विभाग पेड़ों की सूची के आधार पर मॉनिटरिंग करेंगी
पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के तहत वित्तीय वर्ष में लगाए गए पेड़ों की गणना नगर निकाय द्वारा की जाएगी। और इसकी सूचना वन विभाग को दी जाएगी।
वन विभाग द्वारा पेड़ों की सूची के आधार पर मॉनिटरिंग की जाएगी और पेड़ों की लंबाई चौड़ाई मापने के बाद इस योजना योग्य लाभार्थियों की सूची बिजली विभाग को सौंपी जाएगी।
Medha Chatravriti Yojana Jharkhand
इसके बाद सीधे शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल पाएगा। पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना को साकार बनाने का कार्य इन तीनों विभागों द्वारा मिलकर किया जाएगा और आपसी समन्वय के आधार पर पौधारोपण के प्रति दिलचस्पी दिखाने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सकेगा।
Ped Lagao Free Bijali Pao Yojana 2024 के लाभ एवं विशेषताएं
- झारखंड सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना को शुरू किया गया है।
- इस योजना के माध्यम से प्रति पेड़ पर 5 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।
- उपभोक्ता इस योजना के तहत अधिकतम 5 पेड़ लगाकर हर महीने 25 यूनिट तक की मुफ्त बिजली का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- इस योजना का लाभ केवल शहरी क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। शहरी क्षेत्र में जो लोग अपने घरों के परिसर में पेड़ लगाएंगे उन्हें ही प्रति पेड़ पर 5 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।
- वन विभाग, नगर निकाय और बिजली विभाग ने मिलकर यह कार्य योजना तैयार की है।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए फलदार और बड़े छायादार वृक्ष लगाने होंगे।
- वन विभाग द्वारा पेड़ों की मॉनिटरिंग की जाएगी।
- Ped Lagao Free Bijali Pao Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए फरवरी माह तक नगर परिषद या नगर पंचायत में आवेदन जमा करना होगा।
- यह योजना राज्य के शहरी क्षेत्र में हरियाली को विकसित करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहायता करेगी।
- इस योजना के माध्यम से पौधारोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया जा सकेगा जिससे शहरी क्षेत्र भी हरा भरा रहेगा।
Ped Lagao Free Bijali Pao Yojana के लिए पात्रता
- पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के तहत केवल झारखंड के निवासी ही पात्र होंगे।
- इस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है।
- पेड़ों को अपने आवासीय परिसर के अलावा शहरी क्षेत्र के खाली पड़े रैयती भूभाग पर लगाना होगा।
- राज्य के शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता इस योजना के लिए पात्र होंगे।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बिजली बिल
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
झारखंड Ped Lagao Free Bijali Pao Yojana के तहत आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको अपने नगर परिषद या नगर पंचायत कार्यालय में जाना होगा।
- वहां जाकर आपको पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमें मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको आवेदन फार्म में मांगे गए जरूर दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
- अब आपको यह आवेदन फॉर्म वापस नगर निकाय कार्यालय में जमा कर देना होगा।
- इसके बाद आपके द्वारा लगाइए पेड़ों की गणना की जाएगी। और पेड़ों की लंबाई चौड़ाई मापने के बाद आपको योजना का लाभ दिया जाएगा।
- इस प्रकार आप आसानी से Ped Lagao Free Bijali Pao Yojana के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
Mukhyamantri Pashudhan vikas yojana jharkhand
FaQ
Q.पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है?
Ans.पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना को झारखंड राज्य में शुरू किया गया है।
Q.Ped Lagao Free Bijali Pao Yojana के अंतर्गत कितने पेड़ लगाने पर फ्री बिजली का लाभ मिलेगा?
Ans.Ped Lagao Free Bijali Pao Yojana के अंतर्गत प्रति पेड़ पर 5 यूनिट फ्री बिजली का लाभ मिलेगा और अधिकतम 5 पेड़ पर 25 यूनिट फ्री बिजली का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
Q.पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के अंतर्गत कौन आवेदन कर सकता है?
Ans.पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना के अंतर्गत केवल झारखंड के शहरी क्षेत्र के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं।
Jharkhand Birsa Harit Gram Yojana
Ped Lagao Free Bijali Pao Yojana 2024 | झारखंड में पेड़ लगाओ फ्री बिजली पाओ योजना शुरू हुई, शहरी क्षेत्र में पेड़ लगाने पर 25 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी
किसान भाइयो अगर आप jagokisan.comद्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद हो सके|