CG Bhuiya B1 Khasra Khatoni Online

Comments · 192 Views

CG Bhuiya B1 Khasra Khatoni Online | बी 1 खसरा ऑनलाइन छत्तीसगढ़ कैसे निकाले 2024 | b1 khasra cg | @ bhuiyan.cg.nic.in

बी 1 खसरा ऑनलाइन छत्तीसगढ़ कैसे निकाले 2024 b1 khasra cg : राजस्व विभाग ने बी 1 खसरा ऑनलाइन cg चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है। 

अब कोई भी व्यक्ति अपने खेत, जमीन या जमीन का भुइया नक्शा खसरा छत्तीसगढ़ खसरा (पी 11) खतौनी (बी 1) ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है। भुइया कार्यक्रम छत्तीसगढ़ द्वारा डिजिटल प्रारूप में प्रदान किया गया।

लेकिन अधिकतर लोग अज्ञानता के कारण इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं। तो, यहां हम सीजी भुइया वेब पोर्टल पर बी1 खसरा नकल प्राप्त करने के बारे में सरल भाषा में जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

आप सभी जानते हैं कि आज के बढ़ते इंटरनेट युग में ज्यादा से ज्यादा काम ऑनलाइन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने इसी कदम को आगे बढ़ाते हुए और अपने प्रदेश की नागरिकों को बेहतर ऑनलाइन सुविधाएँ देने के लिए सीजी खसरा, खतौनी, बी 1 नक्शा जमाबंदी, भूलेख और बहुत कुछ देखने के लिए भुइया वेबसाइट उपलब्ध कराई है।

इसके माध्यम से अपनी जमीन के बारे में ऑनलाइन पता लगा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें।

 

B1 Khasra Chhattisgarh Online

जानकारीछत्तीसगढ़ बी1 खसरा (cg b1 khasra)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यछत्तीसगढ़ (chhattisgarh)
विभागराजस्व विभाग छत्तीसगढ़
लाभफ्री बी1 खसरा डाउनलोड
आधिकारिक वेबसाइटbhuiyan.cg.nic.in

CG Bhuiya B1 Khasra Khatoni छत्तीसगढ़ बी 1 खसरा ऑनलाइन कैसे निकाले ?

bhuiyan.cg.nic.in को ओपन करें

बी1 खसरा ऑनलाइन सीजी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउजर खोलें और सर्च बार में https://bhuiyan.cg.nic.in टाइप करें और सर्च करें। या फिर आप यहां से सीधे वेबसाइट पर भी जा सकते हैं – CG Bhuiya B1 Khasra

स्टेप-2 खसरा विवरण विकल्प को चुनें

जैसे ही भुइयां वेब पोर्टल खुलेगा, राइट साइड में नागरिक सुविधा का विकल्प मिलेगा। उसके नीचे खसरा विवरण के चयन करें। जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

खसरा विवरण विकल्प को चुनें

जिला, तहसील एवं ग्राम सेलेक्ट कीजिये

अब आपको अपना राज्य, ब्लॉक और गांव का नाम चुनना होगा। जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है – .

जमीन का खसरा क्रमांक चुनें

अब सबसे पहले खसरावार के विकल्प को चुनिए।  यानी खसरा नंबर के जरिए हमें भूलेख की जानकारी मिल जाएगी. इसके बाद सूची में से अपनी जमीन का खसरा नंबर चुनें।

भुइया विवरण चेक करें

जैसे ही आप सूची से अपने प्लॉट या मकान का खसरा नंबर चुनेंगे, भूलेख का विवरण स्क्रीन पर खुल जाएगा। यहां आप अपनी जमीन के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी पा सकते हैं –

भुइया विवरण चेक करें

CG Bhuiya B1 Khasra Khatoni ऑनलाइन cg निकाले

खतौनी यानि B1 एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है. सरकारी परियोजनाओं में इसका व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। इसके लिए पहले सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे।  लेकिन अब आप इसे घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी (बी1) विकल्प का चयन करें।

खसरा ऑनलाइन cg निकाले

इसके बाद अगली विंडो में उस जमीन का बी1 डॉक्यूमेंट खुल जाएगा. डाउनलोड या प्रिंट करने का विकल्प ऊपरी दाएं कोने में दिया गया है। आप इसे नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते हैं.

डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी (B1

 नाम से CG Bhuiya B1 Khasra Khatoni निकाले

भुइया वेब पोर्टल पर आप खसरा नंबर के अलावा अपने नाम के जरिए भी भूलेख की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइए आपको यह जानकारी भी दे दें ताकि अगर आपको खसरा नंबर याद नहीं है तो आप अपने नाम से भूलेख निकाल सकें।इसके लिए जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनने के बाद नीचे दिए गए नामवार  विकल्प का चयन करें। इसके बाद आपको लिस्ट में से अपना नाम ढूंढना होगा। जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है – .

यानी सर्च बॉक्स में अपना नाम टाइप करके सर्च करें. इसके बाद आपके सामने सभी सर्च किए गए नामों की लिस्ट आ जाएगी. यहां सूची से अपना नाम चुनें. नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

CG Bhuiya B1 Khasra Khatoni Online | बी 1 खसरा ऑनलाइन छत्तीसगढ़ कैसे निकाले 2024 | b1 khasra cg | @ bhuiyan.cg.nic.in

इसके बाद आपके नाम की जमीन का भूलेख विवरण स्क्रीन पर आ जाएगा।

इसके बाद खसरा खतौनी ठीक वैसे ही डाउनलोड करना है जैसे ऊपर स्टेप 6 और स्टेप 7 में बताया गया है।

CG Bhuiya B1 Khasra Khatoni छत्तीसगढ़ के जिलों की लिस्ट जिनका भू अभिलेख ऑनलाइन उपलब्ध है –

Balod (बालोद)Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर)Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर)Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा)Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर)Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर)Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी)Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर)Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

 

CG Bhuiya B1 Khasra Khatoni सीजी बी 1 से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

बी 1 खसरा कैसे निकाले CG?

स्टेप-1 bhuiyan.cg.nic.in को ओपन करें
स्टेप-2 खसरा विवरण विकल्प को चुनें
स्टेप-3 जिला, तहसील एवं ग्राम सेलेक्ट कीजिये
स्टेप-4 जमीन का खसरा क्रमांक चुनें
स्टेप-5 भुइया विवरण चेक करें
स्टेप-6 बी 1 खसरा ऑनलाइन cg निकाले
स्टेप-7 नाम से CG b1 khasra निकाले

क्या हम अपने नाम से बी 1 खसरा की प्रति निकाल सकते है ?

हाँ आपको भुइयां वेब पोर्टल पर इसकी सुविधा भी मिलेगा। अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करने के बाद सर्च विकल्प में नाम का विकल्प सेलेक्ट करें। फिर लिस्ट में अपने नाम को सेलेक्ट करके बी 1 खसरा नकल प्राप्त कर सकते है।

क्या भू अभिलेख निकालने के लिए ऑफिसियल एप्प भी उपलब्ध है ?

हाँ , अगर आपको भुइयां वेबसाइट पर खसरा खतौनी निकालने में कोई परेशानी आ रही है तो अपने मोबाइल में bhuiyan app भी डाउनलोड कर सकते हो। ये भी राजस्व विभाग का ऑफिसियल एप्लीकेशन है।

खसरा, खतौनी या बी1 से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

अगर आपके जमीन से सम्बंधित या भू अभिलेख में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो अपने तहसील कार्यालय में या अपने हल्का नंबर के पटवारी से संपर्क करें।

CG Bhuiya B1 Khasra Khatoni

किसान भाइयो अगर आप Jagokisan.com द्वारा दी गई CG Bhuiya B1 Khasra Khatoni Online | बी 1 खसरा ऑनलाइन छत्तीसगढ़ कैसे निकाले 2024 | b1 khasra cg | @ bhuiyan.cg.nic.in जानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद हो सके

Comments