Bhulekh Jharkhand Apna Khata

Comments · 185 Views

Bhulekh Jharkhand Apna Khata 2024 | झारखण्ड भूलेख अपना खाता | @ jharbhoomi.jharkhand.gov.in

Bhulekh Jharkhand Apna Khata कैसे जांचें झारखंड भूलेख खसरा खतौनी बैंकिंग विभाग ने अपना खाता खसरा खतौनी झारभूमि निक ऑन पर ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने खेत या जमीन की भूलेख जानकारी प्राप्त कर सकता है।

झारखंड सरकार ने अपने राज्य में किसानों को राहत देने के लिए Bhulekh Jharkhand वेबसाइट पोर्टल तैयार किया है। लेकिन झारखंड में रहने वाले हममें से अधिकांश लोग भूमि रिकॉर्ड तक पहुंचने की जानकारी के अभाव के कारण इस Bhulekh Jharkhand वेबसाइट का उपयोग करने में असमर्थ हैं।

झारखंड के सभी लोगों के लिए, उनकी भूमि का स्वामित्व, चाहे वह भूलेख हो या खसरा जमाबंदी, सभी बहुत महत्वपूर्ण हैं। लेकिन अगर किसी झारखंड निवासी को अपनी जमीन के दस्तावेजों की जरूरत है तो उसे लेने के लिए उसे अपने जिले के पटवारी-लेखपाल कार्यालय में जाना होगा।

जहां उसका काम समय पर नहीं होता और समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। लेकिन अब झारखंड सरकार ने अपने नागरिकों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए जमीन के लिए Bhulekh Jharkhand पोर्टल योजना शुरू की है।

 

jharbhoomi Bhulekh Jharkhand Apna Khata

जानकारीझारखण्ड भूलेख अपना खाता (jharkhand bhulekh)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यझारखण्ड (jharkhand)
विभागराजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग
लाभफ्री भूलेख अपना खाता चेक
आधिकारिक वेबसाइटjharbhoomi.jharkhand.gov.in

भूलेख झारखंड अपना खाता चेक कैसे करें ऑनलाइन ?

  • Bhulekh Jharkhand ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखण्ड की आधिकारिक वेबसाइट खोलनी होगी।
  • यहां हमने इसका लिंक उपलब्ध कराया है ताकि आप सीधे वेबसाइट पर जा सकें– Land Record, Jharkhand
  • जैसे ही आधिकारिक झारभूमि वेबसाइट लॉन्च होगी, भूमि रिकॉर्ड देखने के विकल्प दिखाई देंगे। Bhulekh Jharkhand की प्रोफ़ाइल देखने के लिए बाईं ओर अपना खाता देखें विकल्प चुनें।
Bhulekh Jharkhand
  • इसके बाद झारखंड का नक्शा सामने आ जायेगा.
  • इसमें सभी जिलों का नक्शा होगा. उस क्षेत्र का चयन करें जिसके लिए आप भूमि रिकॉर्ड देखना चाहते हैं।
  • उदाहरण के लिए, हमने महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के गृह जिले रांची को चुना।
Bhulekh Jharkhand
  • एक बार क्षेत्र का चयन हो जाने पर, उसके नीचे सभी मंडलों की एक सूची दिखाई देती है।
  • इस स्थिति में, उस क्षेत्र का चयन करें जिसमें आप खाता खतौनी देखना चाहते हैं।
Bhulekh Jharkhand
  • फिर अगले चरण में सबसे पहले हल्का नंबर चुनें।
  • फिर भूभाग का प्रकार चुनें. इसके बाद मोज़ों की सूची में अपने मोज़े चुनें। जैसा कि स्क्रीनशॉट में बताया गया है।
Bhulekh Jharkhand

इसके बाद झारखंड भूलेख खाता देखने के विकल्प दिखाई देंगे। इसमे शामिल है –

  • मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें।
  • मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें।
  • खाता संख्या से देखें।
  • खाताधारी के नाम से देखें।

आप इन चार तरीकों से अपना अकाउंट चेक कर सकते हैं. आइए सभी मौजा खातों को नाम से पहचानने के विकल्प का चयन करें और खातों की पहचान करने के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अकाउंट इनफॉर्मेशन स्क्रीन सामने आ जाती है. यहां व्यू विकल्प चुनें.

Bhulekh Jharkhand
  • इसके बाद एक नई विंडो में चयनित खाते के विशेषाधिकारों की सूची स्क्रीन पर खुल जाती है।
  • यहां आप अपनी जमीन की सारी जानकारी देख सकते हैं।
Bhulekh Jharkhand
  • आप तुरंत अपने खाता अधिकार रिकॉर्ड की एक प्रति डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
  • इसके लिए ऊपरी दाएं कोने में प्रिंट आइकन का चयन करें।
  • जैसा कि स्क्रीनशॉट में बताया गया है।
Bhulekh Jharkhand
  • मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें।
  • खाता संख्या से देखें।
  • खाताधारी के नाम से देखें।

झारखण्ड के जिलों की लिस्ट जिनका भूलेख ऑनलाइन उपलब्ध है –

गढवा – Garhwaसिमडेगा – Simdega
पलामू – Palamuराँची – Ranchi
लातेहार – Lateharखुटी – Khunti
चतरा – Chatraपश्चिमी सिंहभूम – West Singhbhum
हजारीबाग – Hazaribaghसराइकेला खरसावाँ – Saraikela Kharsawan
कोडरमा – Kodermaपश्चिमी सिंहभूम – East Singhbhum
गिरीडीह – Giridihजामताड़ा – Jamtara
रामगढ़ – Ramgarhदेवघर – Deoghar
बोकारो – Bokaroदुमका – Dumka
धनबाद – Dhanbadपाकुड़ – Pakur

Bhulekh Jharkhand अपना खाता खसरा खतौनी को ऑनलाइन देखने और डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट jharbhoomi.jharkhand.gov.in खोलें।

इसके बाद व्यू योर अकाउंट विकल्प चुनें। फिर अपने काउंटी, सर्कल और गांव का नाम चुनें। इसके बाद अपने नाम या मौजा के अनुसार सूची में अपना नाम चुनें।

इसके बाद आपकी जमीन की खसरा खतौनी भूलेख की तस्वीर स्क्रीन पर खुल जाएगी। आप इसे देख या डाउनलोड कर सकते हैं.

Bhulekh Jharkhand की जानकारी ऑनलाइन देखना और डाउनलोड करना झारखण्ड में रहने वाले हम सभी लोगों के लिए उपयोगी है। इसलिए यह जानकारी उनके साथ व्हाट्सएप या फेसबुक के जरिए शेयर करें। जिससे उन्हें भी अधिकारों का रिकार्ड प्राप्त करने में कुछ सहायता मिल सके।

Comments