Delhi Solar Policy 2024

Comments · 270 Views

Delhi Solar Policy 2024 | दिल्ली सोलर पॉलिसी शुरू हुई, नहीं देना पड़ेगा बिजली बिल फ्री में करो इस्तेमाल

Delhi Solar Policy 2024:- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली के लिए नई सोलर पॉलिसी पेश की है. दिल्ली सोलर सिस्टम 2024 को लेकर कहा जा रहा है कि नए सिस्टम के फायदे से दिल्ली के आवासीय इलाकों में रहने वाले परिवारों का बिजली बिल शून्य हो सकता है. वहीं व्यावसायिक और औद्योगिक ग्राहकों का बिजली बिल भी आधा कर दिया जाएगा।

Delhi Bhulekh Khasra Khatauni

सोलर पैनल लगने से बचत होगी और उपभोक्ताओं को 10,000 रुपये तक की सब्सिडी का भी फायदा होगा. दिल्ली सौर नीति 2024 न केवल दिल्ली में मुद्रास्फीति को कम करेगी बल्कि वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद करेगी।

तो आइए जानते हैं कि सोलर पैनल कैसे लगाए जाते हैं और आपको अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने में कितना सपोर्ट मिलेगा? दिल्ली सोलर पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए।

Delhi Solar Policy 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने Delhi Solar Policy 2024 के तहत छत पर सौर पैनल लगाने वालों के लिए उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन की घोषणा की है। जिन आवासीय उपभोक्ताओं ने नई योजना नहीं अपनाई है, उन्हें कोई बिजली बिल नहीं देना होगा और साथ ही 700 से 900 रुपये का अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा।

Delhi Mohalla Bus Yojana 2024

जिसके लिए सरकार ने जनरेशन बेस्ट इंसेंटिव का प्रस्ताव दिया है. इससे पहले 2016 में सोलर डील जारी की गई थी. दिल्ली में सौर ऊर्जा के संस्थापक. इस प्रोग्राम के तहत सोलर पैनल में निवेश करने वालों को 4 साल के अंदर उनका पैसा वापस मिल जाएगा। सोलर पॉलिसी के तहत 400 से अधिक यूनिट सोलर पैनल लगाने वालों का बिजली बिल भी शून्य होगा।

Delhi Solar Policy 2024 के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नाम  Delhi Solar Policy
शुरू की गई  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा
लाभार्थीदिल्ली में रहने वाले लोग  
उद्देश्य  सोलर प्लांट लगाने पर सब्सिडी का लाभ प्रदान करना एवं वायु प्रदूषण को कम करना
लाभसोलर प्लांट लगाने पर 10 हजार रुपए तक की सब्सिडी 
राज्यदिल्ली  
आधिकारिक वेबसाइट  जल्द लॉन्च होगी 

कैसे लगवा सकते हैं सोलर पैनल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि Delhi Solar Policy 2024 की सारी जानकारी एक ही जगह उपलब्ध कराने के लिए सोलर पोर्टल बनाया जा रहा है। दिल्ली सरकार जल्दी अपनी वेबसाइट पर अधिकृत वंडर्स की एक लिस्ट अपलोड करेगी।

Delhi Nursery Admission 2024-25

इस लिस्ट को डाउनलोड कर किसी एक वेंडर का चयन करना होगा और उन्हें कॉल कर आप अपनी छत पर सौर पैनल लगवा सकते हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इसके लिए आपको दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

Delhi Solar Policy कैसे करेगी काम

एक बार पैनल स्थापित हो जाने के बाद, डिस्कॉम नेट मीटर स्थापित करेगा। यह उत्पन्न बिजली इकाइयों, उपयोगकर्ता द्वारा उपयोग की जाने वाली इकाइयों और उपयोगकर्ता द्वारा उपयोग नहीं की जाने वाली इकाइयों की जाँच करेगा। उसके आधार पर, बिजली शुल्क उपभोक्ता को दिया जाएगा। सौर पैनलों का आउटपुट उपयोग के अनुसार समायोजित किया जाएगा।

अगर आप 3 से 10 किलो वॉट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपके बैंक खाते में 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से पैसा जमा किया जाएगा. दिल्ली सरकार इस पीढ़ी को 5 साल तक बेहतरीन प्रोत्साहन देती रहेगी। पूरे देश में केवल दिल्ली सरकार ही सोलर पैनल लगाने वालों को पीढ़ी आधार प्रोत्साहन दे रही है।

कितनी सब्सिडी देगी सरकार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल Delhi Solar Policy के तहत दिल्ली सरकार आवासीय उपभोक्ता को अपने घरों में प्लांट लगाने पर प्रति किलोवाट 2000 रुपए कैपिटल सब्सिडी देगी। जो अधिकतम 10,000 रुपए तक दी जाएगी। केंद्र सरकार भी कैपिटल सब्सिडी देती है।

 लेकिन अब केंद्र सरकार के अलावा दिल्ली सरकार भी यह कैपिटल सब्सिडी देगी। इसके अलावा नेट मीटरिंग है। नेट मीटिंग उसे कहते है, आप खपत करने के लिए जितनी बिजली डिस्कॉम से लेंगे। तथा जितनी बिजली पैदा करेंगे उसको नेट कर दिया जाएगा।

Delhi Free Bijli Yojana

अगर किसी उपभोक्ता ने 400 यूनिट बिजली खपत की है। जिसमें से 100 यूनिट उसने सोलर पैनल के माध्यम से पैदा किया है और 300 यूनिट बिजली का बिल डिस्कॉम को देना होगा। वहीं अगर कोई उपभोक्ता सोलर पैनल से बिजली ज्यादा पैदा करता है

लेकिन कम खपत करता है तो खपत करने के बाद बची बिजली अगले महीने में जुड़ जाएगी जो 12 महीने तक समायोजित हो सकता है। वहीं अगर उपभोक्ता सोलर पैनल से पूरे साल मे ज्यादा बिजली पैदा की है और खपत कम की है तो उसका पैसा डिस्कॉम से वापस ले सकते हैं।

सरकारी बिल्डिंग पर सोलर पैनल लगाना अनिवार्य

Delhi Solar Policy 2024 की सारी जानकारी एक जगह उपलब्धि सोलर पोर्टल बनाया जा रहा है पॉलिसी से संबंधित सभी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी। अगर सरकारी बिल्डिंग की छत पर 500 वर्ग मीटर का एरिया है। तो उनके लिए सोलर पैनल लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। सभी सरकारी बिल्डिंग की छत पर पॉलिसी लागू होने के 3 साल के अंदर सोलर पैनल लगाने होंगे।

Delhi Solar Policy पर 570 करोड़ रुपए खर्च करेगी दिल्ली सरकार

Delhi Solar Policy 2024 के तहत, दिल्ली सरकार का इरादा सब्सिडी वाले निवासियों के लिए बिजली दरों को सभी हद तक कम करने का है और वाणिज्यिक या औद्योगिक उपयोगकर्ताओं के लिए बिजली दरों में 100 प्रतिशत पचास प्रतिशत की कमी की जाएगी।

इसके अलावा, दिल्ली सरकार का लक्ष्य मार्च 2027 तक दिल्ली की कुल स्थापित सौर क्षमता को 1500 मेगावाट की मौजूदा क्षमता से तीन गुना बढ़ाकर 4500 मेगावाट करना है। 2027 तक लगभग 20 प्रतिशत बिजली की खपत सौर ऊर्जा से होगी। जो भारत में सबसे ज्यादा होगा. दिल्ली सोलर सिस्टम को लागू करने के लिए केजरीवाल सरकार 570 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

25 साल तक बिजली फ्री रहेगी

अगर कोई उपभोक्ता 2 किलोवाट का रूफटॉप सोलर पैनल लगता है तो उसे लगाने में कुल 90 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे इसके बाद उस उपभोक्ता का बिजली बिल जीरो आने लगेगा और उसके हर महीने 1370 रुपए बचने लगेंगे। इसके अलावा दिल्ली सरकार हर महीने 700 रुपए जेनरेशन बेस्ट इंसेंटिव देगी।

जिससे हर महीने उस उपभोक्ता की 700 रुपए की अतिरिक्त आमदनी होने लगेगी। उपभोक्ता की दोनों को मिलाकर हर महीने लगभग 2000 रुपए की बचत होगी।

इस तरह उपभोक्ता के हर साल 24,000 रुपए  बचेंगे और 4 साल के अंदर 90,000 रुपए का निवेश रिकवर हो जाएगा। आपको बता दें कि सोलर पैनल कम से कम 25 साल तक चलते हैं इसलिए आपको सोलर पैनल लगवाने के बाद 25 साल तक बिजली फ्री मिलती रहेगी। 

 Delhi Motor Vehicle Aggregator Yojana

FaQ

Q.Delhi Solar Policy के तहत घर के ऊपर सोलर पैनल लगवाने पर हर महीने अलग से कितने रुपए कमाने का मौका मिलेगा?

Ans.दिल्ली सोलर पॉलिसी के तहत घर के ऊपर सोलर पैनल लगवाने पर हर महीने अलग से 700 से 900 रुपए कमाने का मौका मिलेगा।

Q.Delhi Solar Policy 2024 के संचालन हेतु दिल्ली सरकार द्वारा कितने रुपए खर्च किए जाएंगे?

Ans.Delhi Solar Policy के संचालन हेतु दिल्ली सरकार द्वारा 570 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

Q.Delhi Solar Policy के तहत अपने घर की छत पर सौर पैनल लगवाने के लिए क्या करना होगा?

Ans.दिल्ली सोलर पॉलिसी के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए पोर्टल पर जाकर वेंडर से संपर्क करना होगा। डिस्कॉम सोलर पैनल को इंस्टॉल करेगी और नेट मीटर लगाएगी। इसके बाद पॉलिसी के अंतर्गत लाभ मिलने शुरू हो जाएंगे। 

 

Delhi Solar Policy 2024 | दिल्ली सोलर पॉलिसी शुरू हुई, नहीं देना पड़ेगा बिजली बिल फ्री में करो इस्तेमाल
भाइयो अगर आप Jagokisan.com द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद हो सके|

 
Comments