Bihar Clean Fuel Yojana

Comments · 165 Views

Bihar Clean Fuel Yojana 2024 | Bihar Clean Fuel Yojana Subsidy Form | बिहार स्वच्छ ईंधन योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन

Bihar Clean Fuel Yojana :- हमारे राज्य में पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं लागू की जा रही हैं। इसी तरह बिहार सरकार ने भी पर्यावरण को स्वच्छ बनाने और प्रदूषण को कम करने के लिए एक नई पहल शुरू की है. जिसका नाम Bihar Clean Fuel Yojana है.

Bihar Rs 10000 Internship Scheme For BTech Students 2024

इस पहल के माध्यम से, राज्य के नागरिकों को सीएनजी और बैटरी चालित वाहनों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सभी तिपहिया वाहन चालकों को सीएनजी वाहन खरीदने पर राज्य सरकार की सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाकर वाहन चालकों को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा और इससे देश के नागरिकों को प्रदूषण कम करने की प्रेरणा मिलेगी।

अगर आप भी अपने तीन पहिया वाहन को बदलकर सीएनजी या फिर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं तो आप इस योजना के तहत 40 हजार रुपए तक का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Bihar Clean Fuel Yojana से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इसलिए आपको यह आर्टिकल विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

Bihar Clean Fuel Yojana 2024

बिहार सरकार द्वारा Bihar Clean Fuel Yojana को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत 30 सितंबर 2023 के बाद से गया और मुजफ्फरनगर निगम में थ्री व्हीलर डीजल या पेट्रोल से चलने वाले सभी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

राज्य सरकार द्वारा किसी योजना के माध्यम से डीजल एवं पेट्रोल चालकों को सीएनजी एवं बैटरी से चलने वाले वाहन खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Bihar Free Coaching Yojana

इसके लिए थ्री व्हीलर को सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन में बदलने पर 20 से 40 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। जिससे राज्य के नागरिक बहुत कम कीमत पर बिना डीजल, पेट्रोल के वाहन को खरीदने के लिए प्रेरित होंगे।

Bihar Clean Fuel Yojana के अंतर्गत व्यावसायिक मोटर कैब या फिर मैक्सी कैब में सीएनजी किट रिट्रोफिटमेंट के लिए भी सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा। जो लोग पेट्रोल और डीजल के लिए तीन पहिया वाहन चलाते हैं वह जल्द से जल्द बिहार स्वच्छ ईंधन योजना का लाभ उठाकर अपने वाहन को सीएनजी या फिर बैटरी ऑपरेटेड वाहन में बदलवा सकते हैं।

Bihar Clean Fuel Yojana 2024 के बारे में जानकारी

योजना का नाम  Bihar Clean Fuel Yojana
शुरू की गई  बिहार सरकार द्वारा
संबंधित विभाग  परिवहन विभाग बिहार सरकार
लाभार्थी  तिपहिया वाहन चालक
उद्देश्य  राज्य में प्रदूषण को कम करना और वाहन बदलने पर सब्सिडी प्रदान करना
सब्सिडी राशि  20 हजार से 40 हजार रुपए तक
राज्य  बिहार
आवेदन प्रक्रिया  ऑफलाइन  

Bihar Clean Fuel Yojana का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा Bihar Clean Fuel Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में डीजल एवं पेट्रोल वाहनों के अत्यधिक प्रयोग से होने वाले प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण को कम करना और क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देना है। 

क्योंकि पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों से बहुत अधिक वायु प्रदूषण हो रहा है जिसके लिए रोकथाम करना जरूरी है अन्यथा ऑक्सीजन की मात्रा कम होने लगेगी 

Bihar Cycle Poshak Yojana

जिससे राज्य में बीमारी उत्पन्न हो सकती है इसलिए राज्य सरकार द्वारा सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग करने या पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों को इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों में बदलने पर सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा।

क्योंकि सीएनजी और बैटरी वाले वाहनों से प्रदूषण कम होता है साथ ही इसमें डीजल एवं पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के मुकाबले में खपत भी कम लगती है। जिससे वाहन चालकों को आर्थिक लाभ मिलेगा। 

Bihar Clean Fuel Yojana सब्सिडी राशि विवरण

वाहन का विवरण  सब्सिडी की राशि  
पेट्रोल तथा डीजल से चलने वाली सवारी/मालवाहक, 7 व्यक्तियों की क्षमता वाली 3 पहिया वाहन को सीएनजी में बदलने पर40 हजार रूपए  
पेट्रोल तथा डीजल से चलने वाली सवारी/मालवाहक 7 व्यक्तियों की क्षमता वाली 3 पहिया वाहन को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदलने पर25 हजार रूपए  
पेट्रोल से चलने वाली सवारी/मालवाहक 7 व्यक्तियों की क्षमता वाले वाहन में सीएनजी किट के रेट्रोफिटमेंट करवाने पर20 हजार रूपए  
व्यावसायिक मोटर कैब या मैक्सी कैब में सीएनजी किट के रेट्रोफिटमेंट कराने पर20 हजार रूपए  

 

Bihar Clean Fuel Scheme के लाभ एवं विशेषताएं

बिहार सरकार द्वारा 30 सितंबर 2023 को Bihar Clean Fuel Yojana शुरू की गई है। सीएनजी और बैटरी से चलने वाले तिपहिया वाहनों के चालकों को इस योजना से लाभ दिया जाएगा। बिहार स्वच्छ ईंधन योजना के तहत 20 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक की सब्सिडी का लाभ मिलेगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से देश का वर्तमान शुद्ध होगा और लोगों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।

Bihar Clean Fuel Yojana के तहत आवेदन प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। इस सिस्टम से सबसे ज्यादा फायदा छोटी कार चालकों को होगा। क्योंकि इस योजना के तहत केवल तिपहिया वाहनों पर ही सब्सिडी दी जा रही है।

Bihar Kushal Yuva Program 2024

इस पहल से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। ड्राइवरों के लिए सीएनजी और बैटरी की लागत न्यूनतम होगी। इस योजना से वाहन चालकों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी.

Bihar Clean Fuel Yojana के लिए पात्रता

Bihar Clean Fuel Yojanaका लाभ उठाने के लिए आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए। इस योजना के तहत केवल तिपहिया वाहन चालक ही आवेदन के पात्र होंगे। वे सभी ड्राइवर जो डीजल या पेट्रोल वाहन चलाते हैं, इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल इस योजना के लिए गया और मुजफ्फरपुर के नागरिक पात्र होंगे.

Bihar Clean Fuel Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. पैन कार्ड
  4. मोबाइल नंबर
  5. राशन कार्ड
  6. पुराने वाहन का निबंधन प्रमाण पत्र
  7. नए वाहन का निबंधन प्रमाण पत्र
  8. सीएनजी तिपहिया वाहन खरीदने की रसीद
  9. स्व घोषणा प्रमाण पत्र
  10. बैंक खाता विवरण

Bihar Clean Fuel Yojana 2024 के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको अपने जिला परिवहन विभाग के कार्यालय जाना होगा।
  2. जिला परिवहन कार्यालय में जाकर आपको मौजूद अधिकारी से Clean Fuel Yojana Application Form प्राप्त करना होगा।
  3. आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमें पूछी गई जानकारी को सही से दर्ज करना होगा।
  4. इसके बाद आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करनी होगी।
  5. अब आपको यह आवेदन फॉर्म संबंधित विभाग के कार्यालय में जमा कर देना होगा।
  6. आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी और सत्यापन होने के बाद आपके बैंक खाते में अनुदान राशि भेज दी जाएगी।
  7. इस प्रकार आप आसानी से बिहार स्वच्छ ईंधन योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar 2024

FaQ

Q.Bihar Clean Fuel Yojana क्या है?

Ans.बिहार सरकार द्वारा बिहार स्वच्छ ईंधन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में डीजल एवं पेट्रोल वाहनों के अत्यधिक प्रयोग से होने वाले प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण को कम करना और क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देना है। 

Q.Bihar Clean Fuel Yojana के लिए पात्रता क्या है?

Ans.बिहार स्वच्छ ईंधन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए। इस योजना के तहत केवल तिपहिया वाहन चालक ही आवेदन के पात्र होंगे। वे सभी ड्राइवर जो डीजल या पेट्रोल वाहन चलाते हैं, इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल इस योजना के लिए गया और मुजफ्फरपुर के नागरिक पात्र होंगे.

Q.Bihar Clean Fuel Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा कितने रुपए का अनुदान दिया जा रहा है?

Ans.Clean Fuel Yojana Bihar के अंतर्गत सरकार द्वारा 20 से 40 हजार रुपए तक का अनुदान दिया जा रहा है।

 Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

Bihar Clean Fuel Yojana 2024 | Bihar Clean Fuel Yojana Subsidy Form | बिहार स्वच्छ ईंधन योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन
अगर आप JagoKisan.com द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद होसके|

Comments