Bihar Kushal Yuva Program 2024

Comments · 366 Views

Bihar Kushal Yuva Program 2024 | (KYP) बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2024: ऑनलाइन आवेदन @ skillmissionbihar.org

Bihar Kushal Yuva Program:- रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए सरकार के विभिन्न प्रयास। इसीलिए सरकार कार्यक्रम चलाती है. इन कार्यक्रमों के माध्यम से वित्तीय सहायता से लेकर कौशल प्रशिक्षण तक सब कुछ प्रदान किया जाता है। आज हम आपको बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना के बारे में जानकारी देंगे।

Samagra Gavya Vikas Yojana Bihar 2024

जिसका नाम है Bihar Kushal Yuva Program. इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस आर्टिकल को पढ़कर आपको इस सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। जैसे इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, इस योजना के उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज इत्यादि।

Details Of Bihar Kushal Yuva Program 2024

योजना का नामBihar Kushal Yuva Program
किसने आरंभ कीबिहार सरकार
लाभार्थीबिहार के युवा
उद्देश्यबिहार के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://skillmissionbihar.org/
साल2024
राज्यबिहार
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
कार्यान्वयन एजेंसीबिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन

 

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम का उद्देश्य

Bihar Kushal Yuva Yojana का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में सहायता प्राप्त होगी।

Bihar bhumi 2024

अब प्रदेश के नागरिक इस योजना के माध्यम से निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे  जिससे कि उनके कौशल का विकास होगा एवं प्रदेश में बेरोजगारी की दर में गिरावट आएगी। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवा सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनेंगे तथा उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। प्रदेश के युवा इस योजना के माध्यम से जीवन कौशल, संचार कौशल एवं बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।

Bihar Kushal Yuva Program के मुख्य तथ्य

Bihar Kushal Yuva Program के पाठ्यक्रम में सामाजिक कौशल, संचार कौशल और बुनियादी कंप्यूटर कौशल के 3 घटक शामिल होंगे। इन तीन पाठ्यक्रमों की अवधि 240 घंटे होगी। इन 240 घंटों में से 40 घंटे सामाजिक कौशल, 80 घंटे संचार कौशल और 120 घंटे बुनियादी कंप्यूटर कौशल शामिल होंगे। प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ई-लर्निंग मोड का उपयोग किया जाएगा।

प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण सुविधाओं की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रशिक्षकों का निरीक्षण किया जाएगा। केवल मान्यता प्राप्त प्रशिक्षक जो मूल्यांकन में उत्तीर्ण होते हैं वे प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पात्र हैं। यह सुनिश्चित करना प्रशिक्षण केंद्रों की जिम्मेदारी होगी कि चयनित प्रशिक्षकों ने ओएनसीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की है।

Bhu Naksha Bihar

प्रत्येक उम्मीदवार की चरण दर चरण प्रगति की निगरानी वेब पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। बिहार कुशल युवा कार्यक्रम 16 दिसंबर 2016 को बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा शुरू किया गया था। राज्य के 15 से 28 वर्ष की आयु के युवा इस योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं। इस कार्यक्रम से केवल वही युवा लाभान्वित हो सकते हैं

KYP सेंटर रजिस्ट्रेशन फीस स्ट्रक्चर

  1. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय प्रशिक्षण केंद्र द्वारा ₹3000 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  2. प्रशिक्षण केंद्र को ₹1000 कोर्स एफीलिएशन फीस भी जमा करनी होगी।
  3. इसके अलावा प्रशिक्षण केंद्र को एक नॉन रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस कभी भुगतान करना होगा जो कि ₹500 की होगी।
  4. प्रतिवर्ष प्रशिक्षण केंद्र को अपना आवेदन रिन्यू करवाना होगा।
  5. आवेदन रिन्यू कराने की फीस ₹1500 रुपए होगी।
  6. प्रशिक्षण केंद्र को कोर्स एफीलिएशन फीस भी प्रतिवर्ष रिन्यू करानी होगी।
  7. कोर्स एप्लीकेशन फीस रिन्यू कराने के लिए ₹1000 का भुगतान करना होगा।
  8. फीस का भुगतान नेट बैंकिंग या फिर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

KVP सेंटर सेटअप

  1. सरवर
  2. क्लाइंट
  3. बायोमेट्रिक डिवाइस
  4. वेब कैमरा
  5. हेडफोन
  6. इंटरनेट कनेक्शन
  7. सीसीटीवी
  8. प्रिंटर
  9. स्कैनर
  10. प्रोजेक्टर
  11. एलसीडी
  12. डिस्पले
  13. स्पीकर
  14. लाइसेंस सॉफ्टवेयर
  15. माउस
  16. माउस पैड
  17. काउंसलिंग एरिया
  18. रिसेप्शन एरिया
  19. ऑफिस स्पेस
  20. क्लासरूम
  21. कंप्यूटर लैब
  22. ड्रिंकिंग वॉटर फैसिलिटी
  23. क्लीन वाशरूम
  24. पावर बैकअप
  25. यूपीएस
  26. कंफर्टेबल सीटिंग अरेंजमेंट
  27. लाइब्रेरी
  28. नोटिस बोर्ड
  29. प्रॉपर लाइट अरेंजमेंट
  30. वेंटीलेशन
  31. सजेशन बॉक्स
  32. फुटवियर स्टैंड
  33. सेंटर वीडियो क्लिप
  34. सेंटर कोऑर्डिनेटर
  35. सर्टिफाइड लर्निंग फैसिलिटेटर
  36. सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर

नया सेंटर रजिस्ट्रेशन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

KYP सेंटर कंप्यूटिंग रिसोर्सेज

सरवर कंफीग्रेशन

  • ड्यूल कोर 2Ghz प्रोसेसर एंड क्वाड कोर 2Ghz प्रोसेसर
  • 8GB RAM
  • 1TB हार्ड डिस्क
  • DVD
  • 15 इंच स्क्रीन
  • वेबकैम
  • मल्टीमीडिया कीबोर्ड
  • स्पीकर्स
  • इथरनेट पोर्ट
  • बैटरी
  • 2 TB एक्सटर्नल हार्ड डिस्क
  • कंप्यूटर की संख्या 1

क्लाइंट कंफीग्रेशन

  1. ड्यूल कोर प्रोसेसर विथ 4gb RAM
  2. 160 GB हार्ड डिस्क
  3. इंटीग्रेटेड ग्रैफिक्स
  4. 14 इंच स्क्रीन
  5. वेबकैम
  6. मल्टीमीडिया कीबोर्ड
  7. हेडफोन विद माइक
  8. एथरनेट पोर्ट
  9. 4CELL स्टैंडर्ड बैटरी
  10. कंप्यूटर की संख्या 20

सामान्य आवश्यकताएं

  • LAN
  • इंटरनेट
  • प्रोजेक्टर
  • कंप्यूटर कॉर्नर
  • पेरिफिरल्स
  • सॉफ्टवेयर
  • पावर बैकअप

प्रशिक्षण केंद्र का विवरण

  1. कंप्यूटर लैब 200 स्क्वायर फीट में होनी चाहिए जिसमें 20 कंप्यूटर या फिर लैपटॉप होना चाहिए।
  2. क्लासरूम 200 स्क्वायर फीट में होना चाहिए।
  3. काउंसलिंग एरिया या फिर रिसेप्शन 50 से 100 स्क्वायर फीट में होनी चाहिए।
  4. महिला एवं पुरुष विजिटर्स के लिए अलग-अलग वॉशरूम की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।
  5. प्रशिक्षण केंद्र शहर के अच्छे इलाके में स्थित होना चाहिए।

Bihar Kushal Yuva Program के मॉड्यूल

  1. होम सराउंडिंग एंड रूटीन
  2. ग्रीटिंग्स
  3. फ्रेंड्स, फैमिली एंड रिलेटिव्स
  4. फूड
  5. हेल्थ एंड हाइजीन
  6. टेलिंग टाइम एंड गिविंग डायरेक्शन
  7. न्यूज़
  8. मेकिंग इंक्वायरी
  9. कम्युनिकेशन एट कॉमन पब्लिक प्लेस
  10. हेल्पिंग एंड ऑफरिंग सर्विस
  11. गेटिंग रेडी फॉर वर्क
  12. टेलिफोनिक कन्वरसेशन
  13. शेयरिंग थॉट विद अदर्स
  14. यूजिंग रेफरेंसेस लाइक डिक्शनरी
  15. कम्युनिकेशन इन साइबर वर्ल्ड
  16. इंटरव्यू टेक्निक
  17. मीटिंग एट वर्कप्लेस
  18. वर्कप्लेस एथिक्स
  19. कस्टमर सर्विस
  20. सेफ्टी

Bihar Kushal Yuva Program कोर्स फीस

  1. लाभार्थी को इस योजना के अंतर्गत प्रवेश लेते समय ₹1000 की सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करनी होगी।
  2. कोर्स की अवधि सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद यह फीस लाभार्थी को वापस कर दी जाएगी।
  3. प्रशिक्षण की अवधि पूरी होने के एक माह के भीतर यह फीस लाभार्थी के खाते में जमा कर दी जाएगी।
  4. वह लाभार्थी जो इस कोर्स को बीच में छोड़ देता है या फिर तीन बार प्रयास करने पर भी फाइनल एग्जाम में सफल नहीं हो पाता है उसको यह राशि वापस नहीं की जाएगी।

Bihar Kushal Yuva Program की पात्रता

  1. आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 15 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता कम से कम 10 वीं पास होनी चाहिए।
  4. सभी युवा जिनकी आयु 20 से 25 वर्ष के बीच है और उनको सेल्फ हेल्प एलाउंस प्रदान किया जाता है उनको यह प्रशिक्षण पूरा करना अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. आयु प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. राशन कार्ड
  6. वोटर आईडी कार्ड
  7. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  8. मोबाइल नंबर

Bihar Kushal Yuva Program के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Bihar Kushal Yuva Program के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम
  • इसके पश्चात आपको क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आएगा।
  • आप को आवेदन पत्र में पूछ गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।

Bihar Kushal Yuva Program नया सेंटर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको Bihar Kushal Yuva Program के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Bihar Kushal Yuva Program
  • इसके पश्चात आपको KYP सेंटर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
नया सेंटर रजिस्ट्रेशन
  • इसके पश्चात आपको क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आएगा।
  • आप को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप नया सेंटर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

Bihar Kushal Yuva Program सेंटर ढूंढने की प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम आपको बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  3. इसके पश्चात आपको Bihar Kushal Yuva Program के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपको फाइंड सेंटर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  5. इसके पश्चात आपको कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत दिए गए फाइंड सेंटर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  6. अब आपको अपने कोर्स में KYP कोर्सेज का चयन करना होगा।
  7. अब आपको सर्च कैटेगरी का चयन करना होगा।
  8. इसके पश्चात आपके द्वारा चिन्हित की गई सर्च कैटेगरी के अनुसार आपको जानकारी दर्ज करनी है।
  9. अब आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  10. संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

 

Bihar Kushal Yuva Program फाइनल एग्जाम से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम आपको बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  3. इसके पश्चात आपको Bihar Kushal Yuva Program के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपको KYP फाइनल एग्जामिनेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  5. अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  6. इस पेज पर आप फाइनल एग्जाम से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Nrega Job Card List 2024

Bihar Kushal Yuva Program सर्टिफिकेट वेरीफाई करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  3. होम पेज पर आपको Bihar Kushal Yuva Program के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके पश्चात आपको सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  5. अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  6. इस पेज पर आपको सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन नंबर तथा सेंटर कोड दर्ज करना होगा।
  7. इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  8. इस प्रकार आप सर्टिफिकेट वेरीफाई कर पाएंगे।

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024

FaQ

Q.What is kushal yuva yojana?

Ans.The Bihar Skill Development Mission (BSDM) has launched a unique skill training programme by the name of “Kushal Yuva Program” which would enhance the employability Skills of all aspirants in the age group of 15-25 years (Age limit for SC/ST, OBC & People with Disabilities is as follows: SC/ST – 30 years, OBC – 28

Q.What is the benefits of KYP certificate?

Ans.The objective of KYP is to which would enhance the employability skills of all aspirants who are permanent residents of Bihar and have passed at least Class 10th. The Soft Skills Training comprises Life skills, Communications Skills (English & Hindi), and Basic Computer Literacy

Q.Who is eligible for KYP?

Ans.The Kushal Yuva Program (KYP) is targeted at all aspirants in the age group of 15-28 years (Age limit for SC/ST, OBC & People with Disabilities is as follows: SC/ST - 33 years, OBC - 31 years, PwD - 33 years), who have passed 10th Class irrespective of their having attained higher education or their currently pursuing

epos Bihar Portal Details in Highlights

Bihar Kushal Yuva Program 2024 | (KYP) बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2024: ऑनलाइन आवेदन @ skillmissionbihar.org brothers, if you are liked given with the information then plz like and share so that other farmer brothers can also be helped.

 

Comments