epos Bihar Portal Details in Highlights

Comments · 628 Views

epos Bihar Portal Details in Highlights | epos Bihar (epos.bihar.gov.in) | epos Bihar: बिहार राशन कार्ड विवरण ऐसे चेक करें @ epos.bihar.gov.in

epos Bihar Portal:- आज हम बिहार राज्य में राशन कार्ड धारकों के लिए epos बिहार पोर्टल के बारे में बात करने जा रहे हैं। बिहार सरकार द्वारा अपने राज्य में राशन कार्ड धारकों को विभिन्न राशन कार्ड संबंधी उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से epos.bihar.gov.in पोर्टल लॉन्च किया गया है।

ताकि राज्य के नागरिकों/राशन कार्ड धारकों/राशन विक्रेताओं को बिहार राशन कार्ड के बारे में विभिन्न जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों में लंबी कतारों में खड़ा न होना पड़े।

Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2024

यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं और ई-पीओएस पोर्टल (epos bihar) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने में रुचि रखते हैं तो आपको यह लेख अवश्य पढ़ना चाहिए।

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana 2024

हमारा लेख आपको इस पोर्टल के बारे में कोई जानकारी देगा जैसे कि इस पोर्टल को लॉन्च करने का सरकार का उद्देश्य क्या है? इससे बिहार राशन कार्ड धारकों को क्या लाभ मिलेगा? इस पोर्टल की विशेषताएं क्या हैं? इससे आपको विस्तार से समझने आदि में काफी मदद मिलेगी।

epos Bihar Portal Details in Highlights

लेख का विषयepos Bihar
शुरू किया गयाबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के राशन कार्ड धारक एवं राशन विक्रेता
उद्देश्यबिहार राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं एवं सुविधाओं को ऑनलाइन पर प्रदान करना
साल2024
राज्यबिहार
आधिकारिक पोर्टलhttps://epos.bihar.gov.in/

epos Bihar का‌ उद्देश्य

इस ऑनलाइन पोर्टल को विकसित करने का मुख्य उद्देश्य बिहार के नागरिकों को घर बैठे ही राशन कार्ड से जुड़ी अनेकों तरह की सेवाएं एवं सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करना है। जिससे नागरिकों को सरकारी विभागो या कार्यालयों की लंबी लंबी लाइनों में जाकर खड़ा ना होना पड़े और उनके समय एवं पैसे दोनों की बचत हो सके।

इसके अलावा इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सरकारी राशन वितरण विक्रेताओं को भी Bihar Ration Card 2024 से संबंधित सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ दिया जाता है।

Bihar Antarjatiya Vivah Protsahan Yojana 2024

epos Bihar Portal‌ के माध्यम से सरकारी कार्यालयों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी। क्योंकि सभी सेवाएं एवं सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से होंगी जिससे रिश्वतखोरी पर रोक लगेगी। 

अगर हम आम शब्दों में कहे, तो ईपोस पोर्टल बिहार के सभी राशन कार्ड धारकों और सभी सरकारी राशन वितरण विक्रेताओं को राशन कार्ड से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ देने के लिए विकसित किया गया है।

AePDS क्या है?

AePDS का पूरा नाम Aadhar enabled Public Distribution System है। इसका हिंदी अनुवाद आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण है। इसके माध्यम से यह मालूम होता है कि आपका राशन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं।

Bhulagan Bihar 2024

इसमें राशन कार्ड धारकों के खाद्य सामग्री से जुडी लगभग सभी डिटेल्स होती है। जिसे राशन कार्ड धारक अपने घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से देख सकता है।

epos Bihar ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएँ

  1. PMGKAY (पीएमजीकेएवाई)
  2. FPS Status (एफपीएस स्थिति)
  3. Detailed Transactions (विस्तृत लेनदेन)
  4. RC Details (आरसी विवरण)
  5. RC Transfer (आरसी ट्रांसफर )
  6. Stock Register (स्टाक रजिस्टर)
  7. Member Verification (सदस्य सत्यापन)
  8. Distribution Status (प्रतिशत वितरण स्थिति)
  9. Nominee Abstract (नामांकित सार)
  10. Beneficiary Verification (लाभार्थी सत्यापन)

epos Bihar Portal पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको Aadhar enabled Public Distribution System-AePDS यानी epos Bihar की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
epos Bihar Portal पर लॉगइन

 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने लॉगइनफॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे कि यूजर आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
epos Bihar Portal Login

 

  • इसके बाद आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आप ईपोस पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

PMGKAY (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना) का विवरण देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको epos Bihar Portal पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Reports के सेक्शन के तहत PMGKAY के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने PMGKAY का विवरण चेक करने के लिए एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
PMGKAY (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना) का विवरण

 

  • इस फॉर्म में आपको अपनी आवश्यकता अनुसार जिस महीने एवं वर्ष के विवरण देखना है उसे क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है। फिर आपको पेज पर नीचे की तरफ सभी जिलों की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
  • अब आपको जिस जिले का विवरण देखना है उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने चयनित जिलों के सभी गांव की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • इस सूची में से आप जिस गांव का PMGKAY का विवरण देखना चाहते हैं देख सकते हैं।

विस्तृत लेनदेन की जानकारी कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको epos Bihar Portal पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिपोर्ट्स सेक्शन के तहत डिटेल्स ट्रांजैक्शनस के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। इस पेज पर आपको अपनी आवश्यकता अनुसार उस तारीख को दर्ज करना है जिसका आपको लेनदेन देखना है।
विस्तृत लेनदेन की जानकारी कैसे देखें?

 

  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने लेनदेन विवरण खुलकर आ जाएगा।
  • इस प्रकार से आप विस्तृत लेनदेन की जानकारी दे सकते हैं।

Stock Register देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको Aadhar enabled Public Distribution System-AePDS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिपोर्ट्स सेक्शन के तहत Stock Register के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिस पर आपको अपनी आवश्यकतानुसार महीने,वर्ष और एफपीएस नंबर के विवरण को दर्ज करना है।
Stock Register देखने की प्रक्रिया

 

  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब संबंधित जानकारी आपको अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएगी।

आरसी डीटेल्स देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ईपोस बिहार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिपोर्ट्स सेक्शन के तहत RC Details के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिस पर आपको अपने आवश्यकतानुसार महीने, वर्ष एवं आरसीसी नंबर को दर्ज करना है।
EPOS Bihar

 

  • इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आरसीसी डिटेल्स खुलकर आ जाएगी।
  • इस प्रकार से आरसीसी डिटेल देख सकते हैं।

FPS Status जांचने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको epos Bihar Portal पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको Reports सेक्शन में FPS Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने सामने प्रदर्शित हुए पेज पर FPS I’d दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
 epos Bihar FPS Status
  • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे FPS Status खुलकर आपके सामने आपकी कंप्यूटर या एंड्राइड मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।

epos Bihar Portal पर ग्रीवेंस दर्ज कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको epos Biha  की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जाएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ग्रीवेंस के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे आपके सामने ग्रीवेंस रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
EPOS Bihar Grievance

 

  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दर्ज कर देना है।
  • अब आपको Register के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप ग्रीवेंस दर्ज कर सकते हैं।

Bihar Samagra Alankari Matsyaki Yojana 2024

FaQ

Q.बिहार में अपना राशन कार्ड का नाम कैसे देखें?

Ans.बिहार का राशन कार्ड चेक करने के लिए epds.bihar.gov.in वेब पोर्टल को ओपन करें। इसके बाद मेनू में RCMS Report विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर अपने जिला का नाम, क्षेत्र ग्रामीण या शहरी, ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम एवं गांव का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद स्क्रीन पर राशन कार्ड खुल जायेगा।

Q.आधार नंबर से बिहार में राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

Ans.खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग' की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अपना व्यक्तिगत आधार नंबर या लाभार्थी के रूप में पंजीकृत परिवार के किसी अन्य सदस्य का आधार नंबर दर्ज करें। एनएफएस की एप्लिकेशन आईडी और नया जारी किया गया राशन कार्ड नंबर (यदि जारी किया गया हो) दर्ज करें। अपना पिछला या पुराना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।

Q.आधार नंबर से बिहार में राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

Ans. http://epds.bihar.gov.in/SearchByRCID.aspx

Bihar Aaksmik Fasal Yojana

epos Bihar Portal Details in Highlights | epos Bihar (epos.bihar.gov.in) | epos Bihar: बिहार राशन कार्ड विवरण ऐसे चेक करें @ epos.bihar.gov.in
भाइयो अगर आप Jagokisan.com द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद हो सके

Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana

Comments