UP Kashi Darshan Yojana

Comments · 184 Views

UP Kashi Darshan Yojana 2024 | यूपी काशी दर्शन योजना जल्द शुरू होगी, श्रद्धालु ₹500 में कर सकेंगे काशी दर्शन

UP Kashi Darshan Yojana:- उत्तर प्रदेश में धार्मिक और आध्यात्मिक शहरों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार द्वारा एक नई योजना शुरू की जा रही है। इसका नाम यूपी काशी दर्शन योजना है. इस योजना के तहत अयोध्या आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु कम समय में भी काशी आ सकेंगे।

वाराणसी में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। UP Kashi Darshan Yojanaके माध्यम से आगंतुकों और श्रद्धालुओं को मात्र 500 रुपये में काशी के दर्शन कराए जाएंगे।

UP FPO Shakti Portal

इस योजना में काशी के 5 प्रमुख स्थानों को शामिल किया जाएगा. वे किन पांच स्थानों का दौरा करेंगे? और यूपी काशी दर्शन योजना का लाभ उठाने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए? इन सब बातों की जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें। तो आइए यूपी काशी दर्शन योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

UP Kashi Darshan Yojana 2024केबारेमेंजानकारी

योजना का नाम UP Kashi Darshan Yojana
शुरू की गईमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
लाभार्थी श्रद्धालु और पर्यटक
उद्देश्य धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना
लाभकेवल 500 रुपए में पर्यटकों और श्रद्धालुओं को काशी के दर्शन
राज्यउत्तर प्रदेश
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट जल्द लॉन्च होगी

UP Kashi Darshan Yojanaकाउद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP Kashi Darshan Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य धार्मिक और आध्यात्मिक शहरों में पर्यटन को बढ़ावा देना है। किसी योजना के माध्यम से सिर्फ 500 रुपए में श्रद्धालु और पर्यटकों को काशी दर्शन कराया जाएगा। क्योंकि कई बार आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण श्रद्धालु काशी के प्रमुख स्थलों का दर्शन नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब सिर्फ 500 में श्रद्धालु AC इलेक्ट्रिक बस से काशी के प्रमुख स्थलों का दर्शन कर सकेंगे।

इन5स्थलोंकेकराएजाएंगेदर्शन

यूपी काशी दर्शन योजना के तहत केवल 500 रुपए में काशी दर्शन कराने के लिए पांच स्थलों को चुना गया है जिनमें से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काशी के कोतवाल काल भैरव, दुर्गा मंदिर, संकटमोचन का दर्शन कराया जाएगा। काशी आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु काशी की छवि बनाते हैं उसमें काशी के घाट होते हैं।

इसका अनुभव उनको मिल सके इसके लिए काशी दर्शन योजना में भी नमो घाट को शामिल किया गया है। हाल ही में नमो घाट को विकसित किया गया है। पहले से काशी दर्शन के लिए चल रहे काशी दर्शन पास से भी इस योजना को जोड़ा जाएगा।

UP Krishi Upkaran Subsidy Yojana

वाराणसीरेलवेस्टेशनसेहोगी UP Kashi Darshan Yojana

काशी दर्शन सेवा योजना की शुरुआत वाराणसी रेलवे स्टेशन से की जाएगी. उन श्रद्धालुओं और पर्यटकों के उपयोग के लिए जो ट्रेन से या दूसरे राज्यों से यहां आते हैं। निर्धारित शुल्क अदा कर मौके पर ही काशी दर्शन वारंट बनवा लिया जाएगा। सरकार इसके लिए ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम की भी योजना बना रही है. पर्यटकों के ध्यान के लिए बस में टोल-फ्री नंबर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। आगंतुकों को कॉल करके यह जान सकते हैं कि कब और कहाँ जाना है।

UP Kashi Darshan Yojanaकेलिएआवश्यकदस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. ईमेल आईडी

उत्तर प्रदेश UP Kashi Darshan Yojana के लिए पात्रता

यूपी काशी दर्शन योजना के लिए कोई पात्रता निर्धारित नहीं की गई है, किसी भी राज्य के नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। और आप मात्र 500 रुपये में काशी के पांच प्रमुख स्थानों के लिए एसी इलेक्ट्रिक बस ले सकते हैं। अयोध्या आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु समय सीमित होने पर भी इस योजना के तहत दर्शन कर सकते हैं, जिसके लिए परमिट की आवश्यकता होती है।

यूपीकाशीदर्शनयोजना2024केतहतआवेदनकैसेकरें?

अगर आप यूपी काशी दर्शन योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा काशी दर्शन योजना को लागू नहीं किया गया है जैसे ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया जाएगा तो आप काशी दर्शन के लिए पास बनवाकर एसी इलेक्ट्रिक बस के माध्यम से काशी के पांच प्रमुख स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। जल्द ही सरकार द्वारा इस योजना के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान की जाएगी और टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा।

UP MSME Loan Mela 2024

FaQ

Q.UP Kashi Darshan Yojana2024 के तहत कितने रुपए में काशी दर्शन कर सकेंगे?

Ans.यूपी काशी दर्शन योजना के तहत केवल 500 रुपए में काशी के दर्शन कर सकेंगे।

Q.UP Kashi Darshan Yojana के अंतर्गत कितने स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे?

Ans.UP Kashi Darshan Yojana के अंतर्गत पांच स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे जिनमें श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काशी कोटवाल काल भैरव, दुर्गा मंदिर,संकट मोचन का दर्शन और नमो घाट को शामिल किया गया है।

Q.UP Kashi Darshan Yojanaका संचालन किसके द्वारा किया जाएगा?

Ans.काशी दर्शन योजना का संचालन वाराणसी में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (City Transport Services Limited) द्वारा किया जाएगा।

UP Kashi Darshan Yojana 2024 | यूपी काशी दर्शन योजना जल्द शुरू होगी, श्रद्धालु ₹500 में कर सकेंगे काशी दर्शन

भाइयो अगर आप JagoKisan.comद्वारा दी गईजानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद होसके|

Comments