UP MSME Loan Mela 2024

Comments · 199 Views

UP MSME Loan Mela 2024 | यूपी MSME लोन मेला: ऑनलाइन आवेदन रोजगार संगम लोन मेला, Apply Online @ diupmsme.upsdc.gov.in

UP MSME Loan Mela: दोस्तों आज हम आपको यूपी एमएसएमई लोन मेला के बारे में बता रहे हैं और यह बताएंगे कि इसमें ऑनलाइन आवेदन कैसे करा जाता है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने MSME Sathi Loan App ऑनलाइन ऋण Mela 2024 आवेदन पंजीकरण फॉर्म diupmsme.upsdc.gov.in पर शुरू किया है जिसमें  MSME 2,000 करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। सुविधाओं, लाभों, दस्तावेजों की सूची की आवश्यकता और UP MSME Loan Mela के लिए पात्रता मानदंड इन सब के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं।

UP MSME Loan Mela 2024

यह एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत सूक्ष्म उद्योग ,मध्यम उद्योग ,लघु उद्योग करने वाले उद्यमी आते है | इस UP MSME loan Mela के तहत देश के सूक्ष्म ,मध्यम ,लघु  उद्यमियों के व्यवसाय में आर्थिक विकास को  बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 36,000 व्यवसायिक व्यक्तियों को ₹ 2000 करोड़ का लोन देकर आर्थिक सहायता प्रदान किया जायेगा | इन तीनों व्यापार के क्षेत्र में यह एक प्रकार का रीड के हड्डी का कार्य करता है , जिसके बिना कुछ भी संभव नहीं हो सकता है |

UP MSME Loan Mela Details In Highlights

योजना का नाम यूपी MSME लोन मेला
घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा
राज्य उत्तर प्रदेश 
रजिस्ट्रेशन मोडऑनलाइन
आरंभ तिथि14 मई
अंतिम तिथि20 मई
लाभार्थीMSME सेक्टर 
कुल बजट2000 करोड़ रुपये 
आधिकारिक वेबसाइटhttp://diupmsme.upsdc.gov.in/

 

UP MSME Loan Mela 

केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गए आर्थिक पैकेज के 24 घंटे के भीतर ही उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में एमएसएमई क्षेत्र के 56 हजार से अधिक उद्यमियों के लिए MSME साथी पोर्टल और Mobile App लॉन्च कर दिया है।MSME साथी पोर्टल और Mobile App की लोंचिंग के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 56 हजार 754 उद्यमियों को एकमुश्त दो हजार करोड़ के लोन भी बांटे गए है | जिन उद्यमियों ने अभी तक पंजीकरण नहीं करवाया है वह जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवा ले | और राज्य सरकार द्वारा लोन प्राप्त कर सकते है |

UP सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) Loan Mela

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) के लिए यूपी MSME लोन मेला के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 14 मई से शुरू होगी और 20 मई 2020 को समाप्त होगी। UP सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पहले दिन 36,000 MSME उद्यमियों को ऋण प्रदान करने की व्यवस्था की है।

UP Saur Urja Yojana

ये एमएसएमई ऑनलाइन ऋण उन बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे जिनसे सरकार ने टाई-अप किया है। तो इससे परेशानी मुक्त ऋण सेवा प्राप्त करने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। यह मेगा यूपी ऑनलाइन ऋण मेला योजना एमएसएमई की बड़ी संख्या में मदद करेगी और इसके अनुसार राज्य के लोगों को लाभान्वित करेगी।

MSME के प्रकार

  • सूक्ष्म उद्योग – इस सूक्ष्म उधोग के अंतर्गत वह व्यापारिक कंपनी आती है जो  1 करोड़ का निवेश करके निजना टर्नओवर 5 करोड़ है |
  • लघु उद्योग – इस उद्योग के अंतर्गत   10 करोड़ का निवेश करने वाली उद्योग है जिनका टर्नओवर 50 करोड़ है |
  • मध्यम उद्योग – इस मध्यम उद्योग के अंतर्गत 20 करोड़ रूपये का निवेश करके 100 करोड़ का टर्नओवर तक पाने वाले बड़े उद्योग और कंपनी आती है |

 

UP MSME Loan Mela का उद्देश्य

जैसे की आप सभी लोग जानते है कि पूरा भारत देश कोरोना वायरस के संकट से गुज़र रहा है | इस कोरोना वायरस के कारण देश में काफी लोग ग्रसित है | इस कोरोना वायरस को कम करने के लिए और देश के लोगो की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा पूरे देश में 17 मई तक का लॉक डाउन कर दिया गया है |

UP Internship Scheme

इस लॉक डाउन की वजह से देश के काफी लोगो को अपना व्यवसाय चलाने में दिक्कत हो रही है इसी समस्या को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री जी ने यूपी MSME लोन मेला को शुरू किया है इस योजना के ज़रिये उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म ,मध्यम , लघु उद्यमियों को उनके व्यापार  में  विकास के लिए लोन देकर एक प्रमुख बढ़ावा प्रदान करेगी।जिससे उनके व्यापार में बढ़ावा देकर मजदूरों को रोजगार प्रदान करना |

UP MSME Loan Mela दस्तावेजों की सूची

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड 
  3. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 
  4. ईमेल आईडी
  5. बैंक पासबुक की फोटो कॉपी 
  6. बैंक अकाउंट नंबर

UP MSME Loan Mela 2024 के लिए पात्रता 

लंबे समय तक कारोबार जमाया. आपके व्यवसाय की न्यूनतम रिपोर्ट सीमा होनी चाहिए। ट्रस्ट, एनजीओ और धर्मार्थ संस्थान इस योजना से उधार नहीं ले सकते। परियोजना को ब्लैकलिस्टेड कंपनियों की सूची में नहीं आना चाहिए।

UP Madarsa Portal 2024

MSME साथी ऐप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट जाएं होमपेज पर, नीचे दिए गए  मैन मेनू में मौजूद “लॉग इन” टैब के तहत “आवेदक लॉग इन” लिंक पर क्लिक करना होगा। या MSME Sathi App डाउनलोड करे और उसके माध्यम से आवेदन करे
यूपी MSME लोन मेला
  • इसके बाद आपको “नव उपयोगकर्ता पंजीकरण” कब कब दिखाई देगा इस पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर, यूपी ऑनलाइन ऋण मेला ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा
यूपी MSME लोन मेला
  • यहां आवेदक सभी आवश्यक जानकारी को सटीक रूप से दर्ज कर सकते हैं और सहायक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
NEw Registration UP MSME Loan Scheme
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

तो दोस्तों इस तरह आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हुआ और इसके कुछ दिन बाद आप की इमेल आईडी या फोन नंबर पर आपको सूचना दे दी जाएगी।

एमएसएमई साथी लोन मोबाइल ऍप

UP MSME Sathi Mobile App को उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और निर्यात संवर्धन विभाग द्वारा लॉन्च किया गया है |

UP Shadi Anudan Yojana 2024

 इस एमएसएमई साथी लोन मोबाइल ऍप के माध्यम से सूक्ष्म ,लघु ,मध्यम उद्यमी अपनी औद्योगिक इकाइयों के संचालन और अन्य गतिविधियों से संबंधित समस्याओं और सुझावों को सरकार तक पहुंचा के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैंऔर सरकार द्वारा अपनी परेशानियों का हल प्राप्त कर सकते है | सूक्ष्म ,लघु ,मध्यम उद्योग करने वाले उद्यमी अपनी शिकायत का पंजीकरण इस मोबाइल ऍप पर कर सकते है |

UP MSME Loan Mela  मोबाइल ऍप

UP MSME Sathi Mobile App को उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और निर्यात संवर्धन विभाग द्वारा लॉन्च किया गया है | इस एमएसएमई साथी लोन मोबाइल ऍप के माध्यम से सूक्ष्म ,लघु ,मध्यम उद्यमी अपनी औद्योगिक इकाइयों के संचालन और अन्य गतिविधियों से संबंधित समस्याओं और सुझावों को सरकार तक पहुंचा के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैंऔर सरकार द्वारा अपनी परेशानियों का हल प्राप्त कर सकते है | सूक्ष्म ,लघु ,मध्यम उद्योग करने वाले उद्यमी अपनी शिकायत का पंजीकरण इस मोबाइल ऍप पर कर सकते है |

MSME Sathi Loan App डाउनलोड कैसे करे ?

  • राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ  MSME साथी ऐप को डाउनलोड करके उठा सकते है तो हम आपको बतायेगे की आप किस प्रकार इस MSME साथी ऐप को डाउनलोड कर सकते है |
  • सबसे पहले आपको अपने एनरोइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा | गूगल प्ले को ओपन करने के बाद आपको सर्च बार में MSME साथी ऐप को लिखकर सर्च करना होगा |
  • सर्च करने के बाद आप  इस  MSME साथी ऐप  को डाउनलोड कर सकते है |
MSME Sathi Loan App

UP Shram Vibhag Yojana List 2024

FaQ

Q.UP MSME Loan Mela  कौन ले सकता है?

Ans.MSME लोन का उपयोग बिज़नेस के मालिकों और इंटरप्राइज़ेज़ के द्वारा अपनी वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, कैश फ्लो के मैनेजमेंट या व्यवसाय को बढ़ाने के लिए, आदि के लिए किया जाता है। कई लोन संस्थान/ बैंक अपने ग्राहकों को कोलैटरल या किसी भी सिक्योरिटी के बिना SME और MSME लोन प्रदान करते हैं।

Q.UP MSME Loan Mela  में सब्सिडी कितनी मिलती है?

Ans.सहायता का स्वरूपः अभिज्ञात क्षेत्रों / उप-क्षेत्रों / प्रौद्योगिकियों के लिए 1 करोड़ रुपए तक के संस्थागत ऋण पर 15 प्रतिशत की सीधी सब्सिडी (अर्थात 15 लाख रुपए की सब्सिडी सीमा) । आवेदन कौन कर सकता है: कोई भी सूक्ष्म और लघु उद्यम ( एमएसई) इकाई

Q.एमएसएमई के लिए 15 लाख की सब्सिडी क्या है?

Ans.MSME को प्राइम मिनिस्टर्स एंप्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोग्राम के तहत नया उद्यम शुरू करने के लिए बिना सिक्योरिटी लोन मिलता है। इसमें आवेदक को अपनी तरफ से 10% लगाना पड़ता है और शहरी इलाकों के लिए 15% जबकि ग्रामीण इलाके के लिए 25% की सब्सिडी होती है। MAT क्रेडिट को 10 साल के बजाय 15 साल तक कैरी फॉरवर्ड करने की सुविधा मिलती है।

UP MSME Loan Mela 2024 | यूपी MSME लोन मेला: ऑनलाइन आवेदन रोजगार संगम लोन मेला, Apply Online @ diupmsme.upsdc.gov.in
भाइयो अगर आप Jagokisan.com द्वारा दी गईजानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद होसक

 

Comments