MP Udyaniki Vibhag 2024

Comments · 223 Views

MP Udyaniki Vibhag | Udyaniki Vibhag MP | मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग 2024: ऑनलाइन पंजीकरण @ mpfsts.mp.gov.in

MP Udyaniki Vibhag:- मध्य प्रदेश बागवानी विभाग ने राज्य में किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा प्रदान की है। राज्य सरकार द्वारा बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की गई है। मध्य प्रदेश के किसान ऑनलाइन पंजीकरण करके मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग योजना का लाभ उठा सकते हैं।

MP Shram Kalyan Shaikshanik Chatravriti Yojana 2024

प्रत्येक योजना में आवेदन प्राप्त करने की तिथियां एमपीएफएसटीएस पोर्टल आयुक्त उद्यानिकी द्वारा जारी 2024 मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग मध्य प्रदेश के किसानों को विभिन्न योजनाओं में सहायता प्रदान करता है।

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag Details in Highlights

विभाग का नामMP Udyaniki Vibhag
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यराज्य के कृषकों को अनुदान
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/

 

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag 2024 का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश शासन द्वारा उद्यानिकी के क्षेत्र में राज्य को अग्रणी बनाना और कृषि पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना । MP Udyaniki Vibhag की विभिन्न योजनाओ का अनुदान लाभ ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के ज़रिये किसानो तक आसानी से पहुँचाना ।

MP Ladli Behna Yojana 2024

उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी तथा मध्य प्रदेश कृषि उद्योग विकास निगम को मिलाकर प्रगति की ओर ले जाना । हितग्राहियों का चयन एवं क्रियान्वयन MPFSTS पोर्टल पर पंजीयन में निम्नानुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी । उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने के लिये उत्सुक सभी कृषक प्रदेश के नागरिक सुविधा केंद्र / एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर अपनी सुविधानुसार पंजीयन करा सकते हैं।

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag के दस्तावेज़ (पात्रता)

  1. आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  2. एक फोटो पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, यूआईडी कार्ड आदि)
  3. भूमि के अभिलेख
  4. बैंक की पासबुक
  5. मोबाइल का नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

MP Udyaniki Vibhag 2024 के लाभ

सूक्ष्म सिंचाई योजना ड्रिप सिंचाई और माइक्रो स्प्रिंकलर में सब्सिडी प्रदान करती है। 38 जिलों में लागू राष्ट्रीय बागवानी मिशन में, फलों और सब्जियों के स्थानीय प्रसार, छोटे फलों, कोल्ड स्टोरेज, पकाने के कमरे, संरक्षित कृषि आदि के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है। करना। औषधीय पादप मिशन के अंतर्गत 5 जिलों में औषधीय पादप क्षेत्र के विस्तार हेतु सहायता प्रदान की जाती है।

MP Sabji Kshetra Vistar Subsidy Yojana 2024

विभाग के अन्य कार्यक्रमों जैसे मशीनरी, मिनीकिट प्रदर्शन, बॉडी किचन कार्यक्रम, मसाला फैक्ट्री विस्तार, फल विभाग विस्तार, फूल विभाग विस्तार आदि के लिए सहायता प्रदान की जाती है। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

 

MP Udyaniki Vibhag 2024 ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे?

  • सर्वप्रथम आवेदक को उद्यानिकी विभाग मध्य प्रदेश  की Official Website पर जाना होगा ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा ।
Madhya Pradesh Udyaiki Vibhag
  • इस होम पेज पर आपको नीचे नवीन पंजीयन  का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा ।
एमपी उद्यानिकी विभाग
  • इस पेज पर आपको eKYC बायोमेट्रिक सत्यापन का ऑप्शन दिखाई देगा आपका उस पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपको पूछी जानकरी पूछी जाएगी जो आपको भरनी होगी । सबसे पहले आपको आधार नंबर डालना होगा ।
  • इसके बाद कृपया फिंगरप्रिंट संलग्न करे एवं फिंगरप्रिंट संलग्न करने हेतु दायें हाथ या बायें हाथ के अंगूठे को प्राथमिकता दे !
  • फिर आपको Capture Finger Print के बटन पर क्लिक करना होगा । फिर आपके सामने अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा ।इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला ,कुल भूमि क्षेत्र ,विकास खंड ,ग्राम पंचायत,पता  आदि का चयन करना होगा ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे फोटो ,खसरा नक़ल की फोटो ,बैंक पासबुक , जाति प्रमाण पत्र आदि  को अपलोड करना होगा ।
  • सभी दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद आपको ” सुरक्षित करे ” के बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा ।फिर आपको OTP के बॉक्स में OTP भरना होगा और फिर सत्यापित करे पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आपकी सभी जानकारी अगले पेज पर आ जाएगी आपको रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा ।

 MP Ladli Laxmi Yojana 2024

 FaQ

Q.Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag 2024 का उद्देश्य क्या है?

Ans.इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश शासन द्वारा उद्यानिकी के क्षेत्र में राज्य को अग्रणी बनाना और कृषि पर आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना । एमपी उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओ का अनुदान लाभ ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के ज़रिये किसानो तक आसानी से पहुँचाना । उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी तथा मध्य प्रदेश कृषि उद्योग विकास निगम को मिलाकर प्रगति की ओर ले जाना । 

Q.MP Udyaniki Vibhag 2024 के लाभ क्या है?

Ans.सूक्ष्म सिंचाई योजना ड्रिप सिंचाई और माइक्रो स्प्रिंकलर में सब्सिडी प्रदान करती है। 38 जिलों में लागू राष्ट्रीय बागवानी मिशन में, फलों और सब्जियों के स्थानीय प्रसार, छोटे फलों, कोल्ड स्टोरेज, पकाने के कमरे, संरक्षित कृषि आदि के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है। करना। औषधीय पादप मिशन के अंतर्गत 5 जिलों में औषधीय पादप क्षेत्र के विस्तार हेतु सहायता प्रदान की जाती है।

Q.Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag के दस्तावेज़ (पात्रता) क्या है?

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • एक फोटो पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, यूआईडी कार्ड आदि)
  • भूमि के अभिलेख
  • बैंक की पासबुक
  • मोबाइल का नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

MP Udyaniki Vibhag | Udyaniki Vibhag MP | मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग 2024: ऑनलाइन पंजीकरण @ mpfsts.mp.gov.in
भाइयो अगर आप JagoKisan.com द्वारा दी गईजानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद होसके

Comments