Bihar Property Registration Portal

Comments · 114 Views

Bihar Property Registration Portal | बिहार संपत्ति प्रॉपर्टी रजिस्ट्री: जमीन रजिस्ट्री के नियम, फीस व ऑनलाइन चेक (ई-पंजीकरण)

Bihar Property Registration Portal:- जैसा कि आप सभी जानते हैं, सरकार द्वारा डिजिटलीकरण प्रक्रिया को तेजी से ट्रैक किया जा रहा है। कई सरकारी भवनों की पेशकश ऑनलाइन की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने बिहार हेरिटेज पोर्टल रजिस्ट्री लॉन्च की है. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बिहार संपत्ति रजिस्ट्री पोर्टल के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।

Bihar Labour Free Cycle Yojana

जैसे बिहार संपत्ति पंजीकरण क्या है?, इसके लाभ, उद्देश्य, प्रकार, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, संपत्ति पंजीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया और बहुत कुछ। तो दोस्तों, यदि आप बिहार संपत्ति पंजीकरण के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया हमारे लेख को अंत तक पढ़ें।

Bihar Property Registration Portal का उद्देश्य

बिहार सरकार ने इस Bihar Property Registration Portal को आरम्भ इसीलिए किया है ताकि बिहार के नागरिकों को अच्छी सुविधाएं मुहैया करा सके ताकि बिहार के नागरिक इस सुविधा का लाभ ऑनलाइन उठा सकें। इस पोर्टल के द्वारा बिहार के नागरिक अपनी जमीन या प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन घर बैठ कर ही ऑनलाइन करा सकते हैं।

Bihar Diesel Anudan Yojana

आपको रजिस्टार ऑफिस में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको सिर्फ इसकी ऑनलाइन सुविधा के पोर्टल पर जाकर क्लिक करना होगा और आप बड़ी आसानी से इस पर अपनी भूमि या प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं इससे आपकी टाइम की बचत भी होगी।

Bihar Property Registration फीस

शुल्क का भुगतान करने के दो तरीके हैं, पहले आप अपना पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं और दिखाने के बाद पैसे जमा कर सकते हैं। दूसरा विकल्प यह है कि आप भुगतान को इस पोर्टल पर अपलोड भी कर सकते हैं।

Bihar Vidhwa Pension Yojana 2024

यह एक ऑनलाइन प्रक्रिया होगी जिसे आप अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी कर सकते हैं। वह राशि आपके खाते से काट ली जाएगी और फिर उस पोर्टल से आपको इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी। जब आपको पंजीकरण कार्यालय जाना है

 

Bihar Property Registration Portal ऑनलाइन प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Bihar Property Registration की Official Website पर जाना होगा |
Bihar Property Registration
  • इस वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका होमपेज दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ‘ई-सर्विसेज’ का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • ई-सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ‘लैंड रजिस्ट्रेशन’ का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने लॉगइन पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपनी लॉगिन आईडी बनाने के लिए अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर को डालना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी प्राप्त होगा और ओटीपी भरकर आप अपना अकाउंट वेरीफाई कर सकते हैं।
  • इसके बाद लॉगिन करें। लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा
  • इस फोर्म को ध्यान से पढ़ें और सभी जानकारी सही तरीके से भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको इससे संबंधित कागजात  को अपलोड करना है।
  • यह कागजात आप किसी वकील से बनवा सकते हैं या इस पोर्टल से उसका फॉर्मेट डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।कागजात को आप खुद भी भर सकते हैं।
  • इसके बाद सारे कागजातों को अपलोड कर दें।

Bihar Property Registration– रजिस्ट्री ऑफिस में मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट

  • प्रॉपर्टी खरीदने वाले और बेचने वाले दोनों के पहचान प्रमाण पत्रों का होना जरूरी है इसके साथ ही फॉर्म- 4,
  • फार्म-13,
  • दोनों के पैन कार्ड और फोर्म 60/61और ई-फिलिगं रसीद का होना भी आवश्यक है
  • यह सब चीजें जमा करने के पश्चात आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

 Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2024

 FaQ

Q.How can I check my property registry in Bihar?

Ans.To search your property document by deed number, go to Bhumijankari search by deed page and select post-computerisation (2006 to till date) or pre-computerisation (1996 to 2006). After that, you need to enter the below information to get the property document: Serial number or deed number. Registration office.

Q.What is the rule of property registration in Bihar?

Ans.Here is the step-by-step process of property registration in Bihar: Property verification: Confirm property ownership and resolve any disputes. Stamp duty payment: Calculate and pay stamp duty based on property value. Document preparation: Create sale or gift deed on stamp paper

Q.What is khasra number in bihar?

 Ans.Khasra Number - Khasra Number is a unique number assigned to a parcel of land in rural areas. Khasra Number is like the survey or plot number assigned to urban areas. Khata Number - Khata Number, which is also known as Khewat number, is a number that is assigned to landowners who jointly own a parcel of land

Bihar Property Registration Portal | बिहार संपत्ति प्रॉपर्टी रजिस्ट्री: जमीन रजिस्ट्री के नियम, फीस व ऑनलाइन चेक (ई-पंजीकरण) 
brothers, if you are liked given with the information then plz like and share so that other farmer brothers can also be helped.

Comments