Uttrakhand Employment Registration

Comments · 30 Views

Uttrakhand Employment Registration | उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण 2024: ऑनलाइन आवेदन, Employment Registration

उत्तराखंड राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार रिकॉर्ड उपलब्ध करा रही है। देश में ऐसे कई युवा हैं जो पढ़े-लिखे हैं लेकिन बेरोजगार हैं और काम की तलाश में हैं। उन बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा जॉब रजिस्ट्रेशन के माध्यम से रोजगार दिया जाएगा।

पंजीकृत बेरोजगार छात्रों के डेटा से ही सरकार को देश में बेरोजगार लोगों की सही संख्या का पता चल सकेगा. प्रिय दोस्तों, आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि आप कैसे जॉब रजिस्ट्रेशन बना सकते हैं और नौकरी पा सकते हैं, इसलिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Details of Rojgar Panjikaran Uttarakhand 

योजना का नामउत्तराखण्ड रोजगार पंजीकरण
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा
उद्देश्यबेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://rojgar.uk.gov.in/

 

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण में नौकरी देने वाली कुछ कंपनियां

  1. रॉयडबर्ग फार्मा
  2. रॉयल सुन्दरम जेनरल इंश्योरेंस
  3. एमेजान ऑटोमेशन
  4. एवंटोर परफॉरमेंस
  5. एमआईएस सिक्यूरिटी

 

दस्तावेज़ (पात्रता )

  1. आवेदक उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. पहचान पत्र
  4. राशन कार्ड
  5. शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

Uttarakhand Employment Registration के लाभ

उत्तराखंड रोजगार रजिस्ट्री बनाकर शिक्षित बेरोजगारों के नाम सरकारी दस्तावेजों में दर्ज किये जायेंगे। राज्य के पंजीकृत युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सरकार द्वारा नौकरियों की पेशकश की जाएगी। उत्तराखंड में श्रम कार्यालय में पंजीकृत सभी व्यक्तियों को आईडी नंबर जारी किए जाते हैं।

जो युवा बेरोजगारी के लिए एक संख्या है. जब कोई सरकारी या गैर-सरकारी संगठन/सरकारी विभाग/निजी क्षेत्र नई रिक्तियां निकालता है, तो अवैध पंजीकरणकर्ताओं का विवरण विभागीय स्तर पर पंजीकरण अधिकारी के माध्यम से भेजा जाता है। देश के बेरोजगार युवा घर बैठे ऑनलाइन अपनी नौकरी का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे लोगों का समय भी बचेगा

 

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण में शामिल किए गए रोजगार

  1. मुर्गी पालन
  2. अवकाश कालीन खेल
  3. होटल मैनेजमेंट
  4. फूड क्राफ्ट
  5. होटल
  6. रोप वे
  7. कैटरिंग आदि

 NREGA Job Card List Uttarakhand 2024

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण ऑनलाइन कैसे करे ?

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर  जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | इस होम पेज पर आपको Candidate Corner के सेक्शन में से Online Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा |  क्लिक करते ही, एक नई POPUP WINDOW में एक नया पेज खुलेगा। यही उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण फॉर्म मिल जायेगा
  • अब आपको  इस फॉर्म में ड्राप डाउन बॉक्‍स से अपना राज्‍य तथा जिले का चुनाव करना होगा और कैप्‍चा कोड डालना होगा |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा। उसमें सारी जानकारी भरें और “Next” बटन पर क्लिक करना होगा |अब आप अपने दस्‍तावेजों की स्‍कैन कॉपी अपलोड करें और फिर फार्म सबमिट करना होगा|
  • अंत में आपको पंजीकरण संख्‍या, पंजीकरण की तारीख, Log in ID, Passwaord आदि का सूची पत्र प्राप्‍त होगा। आपको इसका प्रिंट आउट प्राप्‍त होगा।
  • आपने जो फार्म सफलता पूर्वक सबमिट किया है, उसका प्रिंट आउट निकाल लें। इस प्रिंट आउट के साथ सभी जरूरी दस्‍तावेजों की फोटो कॉपी संलंग्‍न करनी है।
  • पंजीकरण तिथि से 15 दिनों के भीतर अपनी शिक्षा, अनुभव, जाति, खेल, विकलांगता (मेडिकल बोर्ड/ सीएमओ द्वारा जारी), पूर्व-सैनिक, विधवा, स्वतंत्रता सेनानी एवं आवास से संबंधित प्रमाण-प्रत्र की मूल व छाया प्रति तथा ऑनलाइन पंजीकरण के समय प्राप्त पंजीकरण संख्या का प्रिंट लेकर रोज़गार कार्यालय में संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा |

उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको रोजगार कार्यालय में जाना होगा | इसके बाद आपको वह जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को लेने होगा |
  • Application Form लेने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,शेक्षित योग्यता , आधार कार्ड , पहचान पत्र आदि भरनी होगी |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और फिर आवेदन फॉर्म को  वही रोजगार कार्यालय के अधिकारी के पास जमा करना होगा |
  • इस प्रकार आपको तत्‍काल पंजीकरण क्रमांक जारी करके आपको दे दिया जाएगा। जिसका आप जरूरत पड़ने पर उपयोग कर सकते हैं।

 Uttarakhand Shramik Panjikaran 2024

 FaQ

Q. Uttarakhand Employment Registration के लाभ क्या है?

Ans. उत्तराखंड रोजगार रजिस्ट्री बनाकर शिक्षित बेरोजगारों के नाम सरकारी दस्तावेजों में दर्ज किये जायेंगे। राज्य के पंजीकृत युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सरकार द्वारा नौकरियों की पेशकश की जाएगी। उत्तराखंड में श्रम कार्यालय में पंजीकृत सभी व्यक्तियों को आईडी नंबर जारी किए जाते हैं।

Q. उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण में शामिल किए गए रोजगार क्या है?

  1. मुर्गी पालन
  2. अवकाश कालीन खेल
  3. होटल मैनेजमेंट
  4. फूड क्राफ्ट
  5. होटल
  6. रोप वे
  7. कैटरिंग आदि

Q. उत्तराखंड रोजगार पंजीकरण में नौकरी देने वाली कुछ कंपनियां क्या है?

Ans. 

  1. रॉयडबर्ग फार्मा
  2. रॉयल सुन्दरम जेनरल इंश्योरेंस
  3. एमेजान ऑटोमेशन
  4. एवंटोर परफॉरमेंस
  5. एमआईएस सिक्यूरिटी

भाइयो अगर आप JagoKisan.com द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे भाई की भी मदद हो सके

 
Comments