पीएम ग्रामीण आवास योजना सूची 2024:- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक को अपना खुद का घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी। यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनाया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
यह सहायता उन नागरिकों को प्रदान की जाती है जिनका नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सूची में है। ग्रामीण आवास योजना सूची को लाभार्थी pmayg.gov.in पर देख सकते हैं। इस लेख के माध्यम से, आपको इन्वेंट्री समीक्षा प्रक्रिया से परिचित कराया जाएगा। इसके अलावा आपको PMAY-G पर भी अपडेट दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Gramin Awas Yojana List |
संबंधित विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
योजना आरंभ की तिथि | वर्ष 2015 |
ऑनलाइन आवेदन की तिथि | Available Now |
योजना का प्रकार | Central Govt. Scheme |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
लाभार्थी | SECC-2011 Beneficiary |
उद्देश्य | House For all |
आधिकारिक वेबसाइट | pmayg.nic.in |
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List: योजना के अंतर्गत कर लाभ
धारा 80सी- मूल गृह ऋण के पुनर्भुगतान पर प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये तक आयकर छूट। धारा 24(बी)- होम लोन के ब्याज के भुगतान पर ₹200000 तक की वार्षिक आयकर छूट। धारा 80EE- पहली बार घर खरीदने वालों को सालाना ₹50000 तक टैक्स में राहत मिल सकती है। धारा 80EEA- अगर आपकी संपत्ति किफायती आवास श्रेणी में आती है, तो आपको प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये तक के ब्याज भुगतान पर आयकर छूट मिलेगी।
PM Awas Yojana 2024 के लाभार्थी कौन हैं?
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
- महिलाएं (किसी भी जाति या धर्म की)
- मध्यम आय वर्ग 1
- मध्यम आय वर्ग 2
- अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति
- कम आय वाले लोग
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List 2024: लाभार्थी का चयन
इस योजना के तहत, लाभार्थियों का चयन/पहचान SECC 2011 डेटा में आवास की कमी दर्शाने वाले मानदंडों के आधार पर की जाएगी और फिर ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित की जाएगी। आवास योजना पदनाम के तहत, SECC 2011 के आंकड़ों के अनुसार, बीपीएल पदनाम के बजाय वे लाभार्थी बेघर परिवार होंगे या एक या दो कच्ची दीवारों और कच्ची छत वाले घरों में रहने वाले होंगे।
पात्र लाभार्थियों में बेघर परिवारों तथा प्रत्येक श्रेणी जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं अन्य के एक या दो कच्चे मकानों को प्राथमिकता के आधार पर प्राथमिकता दी जायेगी। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक या ऐसे किसी भी वर्ग के परिवार जिनके पास 1 या 2 से अधिक घर हैं, को कोई प्राथमिकता नहीं दी जाएगी।
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List: योजना के कंपोनेंट्स
- Credit linked subsidy scheme: क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना के अंतर्गत होम लोन के ब्याज दरों पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी। यह सब्सिडी सभी वर्गों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है।
- In situ slum redevelopment: इस योजना के अंतर्गत स्लम क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को सरकार द्वारा मकान उपलब्ध कराया जाएगा। जो कि सरकार निजी संगठनों के साथ मिलकर सरकार संसाधन के रूप में भूमि के साथ स्लम बस्तियों का पुनर निवास करेगी।
- Affordable housing in partnership: इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता घर खरीदने के लिए प्रदान की जाएगी।
- Individual house construction and enhancement led by beneficiaries: इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता घर के निर्माण के लिए या फिर बढ़ाने के लिए प्रदान की जाएगी।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- नौकरी करने वालों के लिए
- पहचान का प्रमाण
- आय का प्रमाण
- संपत्ति दस्तावेज
- व्यापार करने वालों के लिए
- व्यापार के पते का प्रमाण
- आय का प्रमाण
- अन्य दस्तावेज
- आधार कार्ड बैंक
- खाते का विवरण
- एक एफिडेविट जिसमें यह लिखा हो कि आवेदक के पास कोई पक्का घर नहीं है।
- हाउसिंग सोसायटी के द्वारा प्रदान की गई एनओसी।
- एथेनिक ग्रुप सर्टिफिकेट
- स्वच्छ भारत मिशन नंबर
- मनरेगा के लाभार्थियों का जॉब कार्ड नंबर
- सैलेरी सर्टिफिकेट
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2024 कैसे देखे ?
- सर्वप्रथम लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसके पश्चात् Official Website के होम पेज पर “Stakeholders” विकल्प दिखाई देगा |
- Stakeholders विकल्प पर जाने के बाद “IAY/ PMAY-G” लाभार्थी पर Click करना होगा |
- जब आप विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आवश्यक विवरण के साथ एक नई विंडो खुल जाएगी।
- यदि आप पंजीकरण संख्या के साथ ऑनलाइन PMAYG List की जांच करना चाहते हैं तो पंजीकरण संख्या प्रदान करें और Submit Batan पर क्लिक करें।
- यदि आपके पास पंजीकरण संख्या नहीं है, तो “Advance Search” विकल्प पर Click करें। अब सभी आवश्यक विवरण प्रदान करें। योजना प्रकार का चयन करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List: ब्याज दर कैसे कैलकुलेट करे ?
- सबसे पहले आपको इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुल जायेगा |
- इस पेज पर आपको Subsidy Calculator का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको इस Option पर क्लिक करना होगा | ऑप्शन पर Click करने के बाद यहां आपको लोन की रकम, लोन की अवधि, ब्याज दर आदि डालने पर सब्सिडी की रकम के बारे में पता चल जायेगा |
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List: SECC Family Member Details कैसे देखे?
- सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको Stakeholers का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प में से SECC Family Member Details के ऑप्शन पर Click करना होगा |
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको अपने State का चयन करना होगा और PMAY ID भरनी होगी |
- इसके बाद आपको Get Family Member Details के बटन पर Click करना होगा | फिर आप आसानी से मेंबर डिटेल्स आ जाएगी |
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List: भुगतान की स्थिति ( FTO Tracking ) कैसे जाचे ?
- सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा, ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको Awaassoft का विकल्प दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन में से FTO Tracking के विकल्प पर क्लिक करना होगा | Option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा |
- आपको इस पेज पर FTO Paasword या PFMS ID भरनी होगी और फिर Captcha Code डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
PM Gramin Awas Yojana मोबाइल एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करे ?
- सबसे पहले आपको ग्रामीण आवास योजना की Official Website पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको ऊपर राइट साइड में Google Play का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा | विकल्प पर Click करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा |
- इस पेज पर आप Awas App इनस्टॉल कर सकते है जिसे आपको चित्र में दिखाई दे रहा है |
FaQ
Q. ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें?
Ans. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - https://pmayg.nic.in/ पर विजिट करें. अब आपके सामने प्रधान मंत्री आवास योजना - ग्रामीण का होमपेज खुल जाएगा. यहाँ ऊपर मेनू बार में मौजूद विकल्प Awassoft पर क्लिक करें. अब ड्रॉप डाउन मेनू में मौजूद आप Report विकल्प पर क्लिक करें
Q. प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 में कितना पैसा मिलेगा?
Ans. आवास परिसर के आधार पर लाभार्थियों को पीएम आवास योजना 2024 के तहत 1,20,000 रुपए से 1,30,000 रुपए तक की सहायता राशि प्रदान की जाती थी जिसे अब बढ़ाकर लगभग 2,30,000 से 2,40,000 रुपए प्रति आवास इकाई किए जाने की संभावना है। हालाकि सहायता राशि में वृद्धि होगी या नहीं इसकी आधिकारिक पुष्टि आम बजट पेश होने के बाद ही हो सकेगी
Q. मैं अपना नाम PMAY ग्रामीण लाभार्थी सूची में कैसे देख सकता हूं?
Ans. सबसे पहले आवेदक PMAY -G की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmayg.nic.in/ पर विजिट करें। इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा। यहां ऊपर Menu सेक्शन में Aawassoft के विकल्प को ढूंढे और क्लिक करें।
भाइयो अगर आप JagoKisan.com द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे भाई की भी मदद हो सके