Bhavantar Bhugtan Yojana 2024

Comments · 163 Views

Bhavantar Bhugtan Yojana | Bhavantar Bhugtan Yojana portal | भावांतर भुगतान योजना 2024 | भावांतर भुगतान योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन

Bhavantar Bhugtan Yojana को  मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानो को उनकी फसलों का सही लाभ पहुंचाने के लिए आरम्भ करने जा रहे है इस योजना के अंतर्गत  राज्य सरकार उन सभी किसानों के बैंक खातों में बिक्री मूल्य (मंडियों में) और लाभकारी मूल्य के बीच अंतर का भुगतान करेगी |

Madhya Pradesh Fasal Girdawari Report 2024

मध्य प्रदेश में यदि किसानो  द्वारा खरीफ फसलों को बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की तुलना में कम कीमत पर बेचा जा रहा है, तो वे अपने नुकसान को कवर करने के लिए भावांतर भुगतान योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

MP Ladli Behna Yojana 2024

आज हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

MP Bhavantar Bhugtan Yojana 2024

इच्छुक घरेलू लाभार्थी जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पिछले 5 वर्षों में ई-खरीद के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कुल 118.57 करोड़ किसानों का निःशुल्क पंजीकरण किया गया, जिसमें से 64.35 करोड़ किसानों से 2415.62 करोड़ रुपये एमएसपी प्राप्त हुआ। टी. चावल खरीदा, लागत रु. 69111 करोड़ का भुगतान किया गया.

MPTAAS Scholarship 2024

एमपी भावांतर भुगतान योजना के तहत, सरकार किसानों को लाभ सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित करेगी, इसलिए आवेदक के पास एक व्यक्तिगत बैंक खाता होना चाहिए और आधार कार्ड से जुड़ा बैंक खाता नंबर होना चाहिए।

Kanya Vivah Yojana MP 2024

इस योजना के तहत, मध्य प्रदेश सरकार ई-प्रोक्योरमेंट आधिकारिक वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/ के माध्यम से मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण आमंत्रित कर रही है। राष्ट्रीय लाभ प्राप्त करने के इच्छुक लोग इस ऑनलाइन फॉर्म में आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

भावांतर भुगतान योजना में शामिल फसले

  1. खरीफ की फसलों मे समर्थन मूल्य मे आने वाली फसलें :-  धान, उड़द, तुअर और मूंग
  2. खरीफ की फसलों मे भावांतर योजना मे शामिल फसलें :-  मक्का, सोयाबीन, ज्वार, बाजरा, मूंगफली, तिल और रामतिल
  3. भवान्तर भुगतान योजना अब राज्य में कपास, मूंग, गेहूं, उड़द, बाजरा, चावल, जह्वर, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का और तूर दाल सहित 13 फसलों के लिए शुरू की गई है।

मध्य प्रदेश भावांतर भुगतान योजना के लाभ

  1. इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के किसानो को प्रदान किया जायेगा |
  2. भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत राज्य किसान किसानों को बैंक खाते में बिक्री मूल्य ( मंडियों में ) और लाभकारी मूल्य के बीच का अंतर भुगतान करेगी। जिससे फल स्वरुप उन्हें किसी भी प्रकार का घाटा नहीं उठाना पड़ेग |
  3. राज्य के किसान सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त करके अगले मौसम में फसलों की बुआई भी आसानी से कर सकेंगे। इससे किसानो की आय में भी वृद्धि होगी |
  4. इस योजना के तहत, सरकार उन सभी किसानों को पूरी कीमत घाटे (भाव + अंतर) का भुगतान करेगी, जो न्यूनतम समर्थन मूल्यों (MSP) के नीचे कृषि उत्पादन बेचते समय नुकसान झेलते है |

खरीफ की फसल 2024 के समर्थन मूल्य सूची

  1. सोयाबीन – 3,399 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  2. मक्का – 1,700 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  3. धान – 1750 रुपए प्रति क्विंटल
  4. धान ग्रेड ए – 1770 रुपए प्रति क्विंटल
  5. ज्वार हाईब्रिड – 2430 रुपए प्रति क्विंटल
  6. ज्वार मालडंडी – 2450 रुपए प्रति क्विंटल
  7. बाजरा – 1950 रुपए प्रति क्विंटल
  8. अरहर – 5675 रुपए प्रति क्विंटल
  9. कपास मध्यम रेसा – 5150 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  10. कपास लंबा रेसा – 5450 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  11. तुअर – 5675 रुपए प्रति क्विंटल
  12. उड़द – 5,600 रुपए प्रति क्विंटल
  13. मूँग- 6,975 रुपए प्रति क्विंटल
  14. मूँगफली – 4,890 रुपए प्रति क्विंटल
  15. तिल – 5,675 रुपए प्रति क्विंटल
  16. रामतिल – 5,877 रुपए प्रति क्विंटल

रबी की फसल 2024 के समर्थन मूल्य सूची

  1. लहसुन – 3200 रुपए प्रति क्विंटल (अनुमानित)
  2. चना – 4,400 रुपए प्रति क्विंटल
  3. मसूर – 4,250 रुपए प्रति क्विंटल
  4. सरसों – 4,000 रुपए प्रति क्विंटल
  5. प्याज – 8 रुपए प्रति किलो (अनुमानित)
  6. तुअर मॉडल रेट = 3860 रु/ कुंतल (1 से 30 अप्रैल 2018 के लिए )
  7. गेहूं का समर्थन मूल्य =  2000 रुपए/ क्विंटल

दस्तावेज़ (पात्रता )

  1. आवेदक किसान होना चाहिए |
  2. आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  3. इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदन के पास समग्र आईडी या आधार कार्ड होनी चाहिए
  4. पंजीकरण करने के लिए मोबाइल नंबर आवश्यक है।
  5. आधार कार्ड
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. पहचान पत्र
  8. सिकमी / पट्टा भूमि के मामले में, प्राधिकरण का पत्र और मूल भूमि मालिक की ऋण पासबुक
  9. बैंक अकाउंट पासबुक
  10. मोबाइल नंबर
  11. पासपोर्ट साइज फोटो

भावांतर भुगतान योजना 2024 में आवेदन कैसे करे?

  • सर्वप्रथम आवेदक को ई उपार्जन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको खरीफ 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा |
  • इस पेज पर आपको खरीफ़ उपार्जन वर्ष 2024 हेतु किसान पंजीयन आवेदन का विकल्प दिखाई देगा |आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा |
भावांतर भुगतान योजना

 

  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | आपको इस पेज पर नीचे पूछी गयी सभी जानकारी पंजीकरण का प्रकार चुने , आधार नंबर और कैप्चा कोड भरे और फिर पंजीयन करे के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा | आपको इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा |

MP Free Scooty Yojana List 2024

FaQ

Q. भावांतर भरपाई योजना क्या है?

Ans. योजना के अंतर्गत चार सब्जियों (टमाटर, प्याज, आलू एवं फूलगोभी) के लिए संरक्षित मूल्य निर्धारित करना। मण्डी में निर्धारित अवधि के अन्दर सब्जी के कम दाम में बिकने पर वेबसाईट (www.hsamb.gov.in) पर BBY ई-पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत किसानों को संरक्षित मूल्य तक भाव के अंतर की सरकार द्वारा भरपाई

Q. भावांतर भुगतान योजना में शामिल फसले क्या है?

  1. खरीफ की फसलों मे समर्थन मूल्य मे आने वाली फसलें :-  धान, उड़द, तुअर और मूंग
  2. खरीफ की फसलों मे भावांतर योजना मे शामिल फसलें :-  मक्का, सोयाबीन, ज्वार, बाजरा, मूंगफली, तिल और रामतिल
  3. भवान्तर भुगतान योजना अब राज्य में कपास, मूंग, गेहूं, उड़द, बाजरा, चावल, जह्वर, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का और तूर दाल सहित 13 फसलों के लिए शुरू की गई है।

Q. खरीफ की फसल 2024 के समर्थन मूल्य सूची क्या है?

  1. सोयाबीन – 3,399 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  2. मक्का – 1,700 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  3. धान – 1750 रुपए प्रति क्विंटल
  4. धान ग्रेड ए – 1770 रुपए प्रति क्विंटल
  5. ज्वार हाईब्रिड – 2430 रुपए प्रति क्विंटल
  6. ज्वार मालडंडी – 2450 रुपए प्रति क्विंटल
  7. बाजरा – 1950 रुपए प्रति क्विंटल
  8. अरहर – 5675 रुपए प्रति क्विंटल
  9. कपास मध्यम रेसा – 5150 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  10. कपास लंबा रेसा – 5450 रुपए प्रति क्विंटल (500 रु/ क्विंटल फ्लेट भावांतर मिलेगा)
  11. तुअर – 5675 रुपए प्रति क्विंटल

 Kanya Vivah Yojana MP 2024

Bhavantar Bhugtan Yojana | Bhavantar Bhugtan Yojana portal | भावांतर भुगतान योजना 2024 | भावांतर भुगतान योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन भाइयो अगर आप Jagokisan.com द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद हो सके|

Comments