Chattisgarh Niyat Nelanar Yojana:- छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 15 फरवरी को विधानसभा में एक नई योजना शुरू करने की घोषणा की है। अर्थात् छत्तीसगढ़ नियत नेलानार योजना। नियत नेलानार हल्बी भाषा का एक शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ होता है 'आपका अच्छा गाँव'। यह योजना राज्य के बस्तर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के गांवों के विकास के लिए लागू की जाएगी।
इस कार्यक्रम के माध्यम से बस्तर के आदिवासियों को कई बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इन गांवों के आर्थिक विकास को गति देना।
CG Matsya Vikas Puraskar Yojana 2024
Chattisgarh Niyat Nelanar Yojana के माध्यम से बस्तर के नक्सल प्रभावित गांवों के ग्रामीणों को क्या-क्या लाभ मिलेंगे? और किन जिलों में लागू होगी यह योजना इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।
क्योंकि आज हम आपको इस आर्टिकल के Chattisgarh Niyat Nelanar Yojana 2024 से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। तो आईए विस्तार से जानते हैं छत्तीसगढ़ नियत नेलानार योजना के बारे में।
Chattisgarh Niyat Nelanar Yojana 2024 का उद्देश्य
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नियत नेलानार योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के बस्तर के नक्सल प्रभाव क्षेत्र में पुलिस कैंप के 5 किलोमीटर के दायरे में गांवों को विकसित करना है और उन्हें राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना है ताकि राज्य के आदिवासी लोगों को बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य के साथ ही शिक्षा की भी पूरी सुविधा दी जा सके।
CG Bhuiya B1 Khasra Khatoni Online
क्योंकि राज्य के कई गांव है जहां पर अभी तक आर्थिक विकास नहीं हो सका है। इन सभी गांवों का विकास नियत नेलानार योजना के माध्यम से किया जाएगा। ताकि एक अच्छा गांव का लक्ष्य पूरा किया जा सके।
Chattisgarh Niyat Nelanar Yojana 2024 के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Niyat Nelanar Yojana |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के आदिवासी नागरिक |
उद्देश्य | आदिवासी नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना |
लाभ | 25 से अधिक मूलभूत सुविधाएं और 32 व्यक्तिमूलक योजनाओं का लाभ |
बजट राशि | 20 करोड़ रुपए |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
बस्तर में खोले गए 14 नए पुलिस कैंप
मुख्यमंत्री साय ने योजना के संबंध में कहा कि इन गांवों के तेजी से आर्थिक विकास के लिए यह योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इन गांवों के निकट 14 नए पुलिस कैंप खोले गए हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ लाभ ग्रामीणों को शासन की 32 मूलभूत योजनाओं का लाभ दिया जा सके। सीएम ने कहा कि जिन गांवों के निकट 14 नए कैंप खोले गए हैं। इस योजना के तहत बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस कैंप के 5 किलोमीटर के दायरे में गांवों को विकसित किया जाएगा।
इन गांवों में लागू की जाएगी Niyat Nelanar Yojana
नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर में विकास कैंप के आसपास के गांवों में यह योजना लागू की जाएगी। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में पिछले कुछ दिनों से नए पुलिस कैंप खोलने के लिए अभियान चलाए जा रहे थे। इन्हीं कैंपों के आसपास आपका अच्छा गांव योजना शुरू की जाएगी।
इन गांवों की मूलभूत आवश्यकता की दृष्टि से अंधोसंरचना विकास एवं परिवार के सम्यक विकास हेतु कार्य किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के सतत लाभ के मूल्यांकन और मॉनिटरिंग के लिए डैशबोर्ड तैयार किया जा रहा है
जिसके माध्यम से इसकी सतत समीक्षा की जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि इस योजना का लाभ उठाने से कोई भी परिवार वंचित न रह पाए।