Ramai Awas Gharkul Yojana 2024

Comments · 239 Views

Ramai Awas Gharkul Yojana | Gharkul Yojana Maharashtra | रमाई आवास योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन @ rdd.maharashtra.gov.in

Ramai Awas Gharkul Yojana:- हमारे देश में बहुत से नागरिक ऐसे हैं जिनके पास अपना घर नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने घरकुल योजना शुरू की है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से घरकुल योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।

Kanyadan Yojana Maharashtra

जैसे Ramai Awas Gharkul Yojana क्या है?, इसके लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और बहुत कुछ। तो दोस्तों, यदि आप घरकुल योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो कृपया हमारे लेख को अंत तक पढ़ें।

Ramai Awas Gharkul Yojana का उद्देश्य

Ramai Awas Gharkul Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य राज्य के जो गरीब लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपना घर नहीं बना पाते उन आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों के लिए इस योजना को शुरू किया है | इस योजना के ज़रिये महाराष्ट्र के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,नव बौद्ध वर्ग के गरीब लोगो को रहने के लिए आवास उपलब्ध कराना | इस महाराष्ट्र रमाई आवास घरकुल योजना के ज़रिये महाराष्ट्र को प्रगति की ओर ले जाना |

आवास निर्माण मंजूरी की जिलेवार सूची

जिले का नामग्रामीण इलाकाशहरी इलाका
नागपुर116772987
औरंगाबाद301167565
लातूर242742770
अमरावती219783210
नाशिक14864346
पुणे87205792
मुंबई194286

 

Ramai Awas Gharkul Yojana के लाभ

 

इस योजना का लाभ महाराष्ट्र के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, नव बौद्ध समूह और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को दिया जाएगा। घरकुल योजना के तहत राज्य सरकार राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, नव बौद्ध (एससी, एसटी) वर्ग के गरीब लोगों को घर उपलब्ध करा रही है। यदि निवासी अपना खुद का घर चाहते हैं तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा।

पात्रता 

  1. आवेदक महाराष्ट्र स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  2. आवेदक अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति , नव बौद्ध वर्ग का होना चाहिए ।

 

दस्तावेज़ 

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. पहचान पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

Ramai Awas Gharkul Yojana में आवेदन कैसे करे?

  • सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है । Official Website पर जाने के बाद आपके समाने होम पेज खुल जायेगा ।
Gharkul Yojana
  • इस होम पेज पर आपको रमई आवास योजना का ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा । आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा । ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपक सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
  • आपको इस पेज पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा आपको इस एप्लीकेशन में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,आधार नंबर ,आदि भरना होगा ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आपको Login करना होगा । लॉगिन करने के लिए होम पेज पर जाये और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • इसके पश्चात् आपको लॉगिन फॉर्म में अपना Username और Paasword डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा ।इस तरह आपको आवेदन पूरा हो जायेगा ।

Ramai Awas Gharkul Yojana List 2024 कैसे देखे?

  1. सर्वप्रथम आवेदक को सामाजिक न्याय विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  2. इस होम पेज पर आपको नई सूची का विकल्प दिखाई देगा |इस विकल्प पर क्लिक करे  |इसके बाद आवेदक को अपने आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए अपना आवेदन नंबर और अपना नाम भरे |
  3. सभी जानकारी भरने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको रमई आवास घरकुल योजना नई लिस्ट आपके सामने आ जाएगी |
  4. इस लिस्ट में सभी लाभार्थी अपना नाम देख सकते है और इस योजना का लाभ उठ सकते है 

Maharashtra Saral School Portal

FaQ

Q.Ramai Awas Gharkul Yojana क्या है?

Ans.Ramai Awas Gharkul Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य राज्य के जो गरीब लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपना घर नहीं बना पाते उन आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों के लिए इस योजना को शुरू किया है | इस योजना के ज़रिये महाराष्ट्र के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति ,नव बौद्ध वर्ग के गरीब लोगो को रहने के लिए आवास उपलब्ध कराना | इस महाराष्ट्र रमाई आवास घरकुल योजना के ज़रिये महाराष्ट्र को प्रगति की ओर ले जाना |

Q.Ramai Awas Gharkul Yojana के लाभ क्या है?

Ans.इस योजना का लाभ महाराष्ट्र के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, नव बौद्ध समूह और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को दिया जाएगा। घरकुल योजना के तहत राज्य सरकार राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, नव बौद्ध (एससी, एसटी) वर्ग के गरीब लोगों को घर उपलब्ध करा रही है। यदि निवासी अपना खुद का घर चाहते हैं तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा।

 

Ramai Awas Gharkul Yojana | Gharkul Yojana Maharashtra | रमाई आवास योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन @ rdd.maharashtra.gov.in

भाइयो अगर आप JagoKisan.com द्वारा दी गईजानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद होसके

Comments