Local Weather

تبصرے · 127 مناظر

Local Weather : यूपी के कुछ हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ होगी बूंदाबांदी, गिरेगा तापमान, पूर्वी हवाओं का असर

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: पिछले दो महीने से भीषण गर्मी, हीट वेव और चिलचिलाती धूप का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को आखिरकार पूर्वी हवाओं के आने से गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. पूर्वी हवाओं की वजह से प्रदेश के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. आज यानि बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा बादलों की आवाजाही भी लगी रहेगी. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलेंगी, जिससे आज फिर तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

हालांकि लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक मॉनसून अभी बिहार और झारखंड नहीं पहुंचा है. बिहार और झारखंड में अगले दो से तीन दिन में मॉनसून पहुंच जाएगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा. मॉनसून की गति धीमी हो गई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में मॉनसून 23 जून से लेकर 26 जून के बीच दस्तक देगा.

जिससे अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है. हालांकि अभी अगले तीन दिन प्रदेश में मॉनसून जैसा ही बना रहेगा. कहीं कहीं पर हल्की बूंदाबांदी रहेगी. बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और हीट वेव का रेड अलर्ट भी प्रदेश में जारी रहेगा.

रात का तापमान 35 डिग्री तक जाएगा

लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, झांसी, आगरा, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच,फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, मथुरा, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में अगले तीन दिनों तक हीट वेव का कहर जारी रहेगा.

अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों में वॉर्म नाइट और हीट वेव का कहर बना रहेगा. बादलों की आवाजाही भी रहेगी.

 
تبصرے