Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2024

Comments · 497 Views

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2024 | Saur Sujala Yojana | छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2024: Saur Sujala Yojana ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana:- जैसा कि आप सभी जानते हैं, राज्य के कई हिस्सों में पर्याप्त बिजली नहीं है। ऐसे में किसानों को सिंचाई में परेशानी होती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा Chhattisgarh Saur Sujala Yojana शुरू की गई है।

Cg Godhan Nyay Yojana

इस योजना से जंगली इलाकों और सुदूरवर्ती इलाकों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

इस लेख के माध्यम से आपको Chhattisgarh Saur Sujala Yojana के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। जैसे इस योजना के उद्देश्य, लाभ, सुविधाएँ, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज़ीकरण, कार्यान्वयन योजना इत्यादि। तो यदि आप Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2024 से लाभ उठाना चाहते हैं तो कृपया हमारे लेख को अंत तक पढ़ें।

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2024

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस पहल के माध्यम से राज्य के जंगलों और दूरदराज के इलाकों में बिजली की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। ताकि किसान सिंचाई कर सकें। इस योजना के तहत सरकार रियायती दरों पर सोलर पंप लगाएगी.

इस प्रक्रिया की निगरानी छत्तीसगढ़ क्रेडा करेगा। Chhattisgarh Saur Sujala Yojana के तहत सिंचाई के लिए 2, 3 और 5 एचपी के सोलर पंप लगाए जाएंगे। इन सोलर पंपों से एक लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं। छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2024 के तहत लाभार्थियों को तीन प्रकार के सोलर पंप वितरित किए जाते हैं।

CG Bhuiya B1 Khasra Khatoni

2 एचपी का सोलर पंप सब्जी के खेतों के लिए है, 3 एचपी का सोलर पंप छोटे किसानों के लिए है और 5 एचपी का सोलर पंप चावल किसानों के लिए उपयोगी है। 5 एचपी के सोलर पंप की कीमत 3 लाख रुपये, 3 एचपी के सोलर पंप की कीमत 2.5 लाख रुपये और 2 एचपी के सोलर पंप की कीमत 25000 रुपये है।

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana का मुख्य उद्देश्य

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana शुरू करने का मुख्य उद्देश्य रियायती दरों पर सिंचाई का पानी उपलब्ध कराना है। किसानों को सशक्त बनाना। इस नीति से किसान अपनी जमीन पर खेती कर सकेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास होगा।

Cg Nirman Shramik Awas Sahayata Yojana

इस योजना के माध्यम से किसानों को 2hp, 3hp और 5hp के सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना के तहत बिजली विहीन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

Details Of Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2024

योजना का नाम
Chhattisgarh Saur Sujala Yojana
किसने आरंभ की
छत्तीसगढ़ सरकार
लाभार्थी
छत्तीसगढ़ के नागरिक
उद्देश्य
सिंचाई के लिए सोलर पंप प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइट
http://www.creda.in/
साल
2024
आवेदन का प्रकार
ऑनलाइन/ऑफलाइन
राज्य
छत्तीसगढ़

CG Saur Sujala Yojana का कार्यान्वयन

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2024 छत्तीसगढ़ के क्रेडा विभाग के तहत लागू की जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 11000 सौर पंप स्थापित किए जाएंगे।

CG Udyam Kranti Yojana 2024

लाभार्थियों का चयन राज्य सरकार के कृषि विभाग द्वारा किया जाएगा। वे सभी किसान जो पहले से ही बोरवेल या पंप योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हैं, वे भी इस योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं। छत्तीसगढ़ सरकार का कृषि विभाग इस योजना के तहत मुख्य नामांकन प्राधिकारी है।

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana के लाभ तथा विशेषताएं

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस पहल के माध्यम से राज्य के जंगलों और दूरदराज के इलाकों में बिजली की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। ताकि किसान सिंचाई कर सकें। इस योजना के तहत सरकार रियायती दरों पर सोलर पंप लगाएगी. इस प्रक्रिया की निगरानी छत्तीसगढ़ क्रेडा करेगा।

इस योजना के तहत सिंचाई के लिए 2, 3 और 5 एचपी के सोलर पंप लगाए जाएंगे. इन सोलर पंपों से एक लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों को तीन प्रकार के सोलर पंप वितरित किये जाते हैं।

Naunihal Scholarship Yojana Chhattisgarh

2 एचपी का सोलर पंप सब्जी के खेतों के लिए है, 3 एचपी का सोलर पंप छोटे किसानों के लिए है और 5 एचपी का सोलर पंप चावल किसानों के लिए उपयोगी है। 5 एचपी के सोलर पंप की कीमत 3 लाख रुपये, 3 एचपी के सोलर पंप की कीमत 2.5 लाख रुपये और 2 एचपी के सोलर पंप की कीमत 25000 रुपये है।

Saur Sujala Yojana की पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज

  1. आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक किसान होना चाहिए।
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. बैंक खाता विवरण
  6. मोबाइल नंबर
  7. राशन कार्ड
  8. जाति प्रमाण पत्र
  9. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Saur Sujala Yojana

 

  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना

 

  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको सौर सौर सुजला के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी:
    • आवेदक का नाम
    • लिंग
    • पिता/पति का नाम
    • स्थापना स्थल
    • हितग्राही का संपूर्ण पता
    • विधानसभा क्षेत्र
    • विला
    • विकास खंड
    • दूरभाष क्रमांक
    • आधार कार्ड क्रमांक
    • वोटर कार्ड
    • विद्युत कनेक्शन हेतु डिमांड नोट क्रमांक
    • प्रस्तावित भूमि का खसरा नंबर
    • कुल रकबा
    • जल स्रोत
    • आवेदक का वर्ग
    • पंप की क्षमता
    • प्रस्तावित सोलर पंप का प्रकार
    • पंप की क्षमता
    • बैंक खाता विवरण आदि
  • इसके पश्चात आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको कृषि कार्यालय जाना होगा।
  2. इसके पश्चात आपको वहां से सौर सुजला योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  3. अब आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  4. अब आप को आवेदन पत्र में सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करने होंगे।
  5. इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  6. इस प्रकार आप छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे

Chhattisgarh Vridha Pension Yojana

FaQ

Q. सौर सुजला योजना क्या है?

Ans. सौर सुजला योजना के तहत किसानों को ये सोलर पंप रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार के ऊर्जा विभाग के अधीन क्रेडा (छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी) चला रही है. सौर सुजला योजना के तहत लाभार्थियों का चयन राज्य सरकार का कृषि विभाग करता है.

Q. सौर सुजला योजना कब शुरू हुई?

Ans.01 नवंबर 2016

Q. सौर ऊर्जा पर सब्सिडी कितनी है?

Ans. 40 फीसदी

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2024 | Saur Sujala Yojana | छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2024: Saur Sujala Yojana ऑनलाइन आवेदन, पात्रता अगर आप JagoKisan.comद्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद हो सके|

 

Comments