UP Supply Mitra नाम के पोर्टल का शुभारम्भ 8 अप्रैल 2020 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा किया है ।कोरोना वायरस से लड़ने के लिए यूपी सरकार हर प्रयास कर रही है। लोगों को लॉकडाउन में हो रहे राशन और दूसरे जरूरी समान की कमी हो देखते हुए सरकार ने एक नया पोर्टल शुरू किया है।
UP Ration Card Correction 2024
UP Supply Mitra पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोग घर बैठे राशन का सामान मंगवा सकते है । इस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश के नागरिक आपूर्ति मित्रा पोर्टल पर होम डिलीवरी के लिए पास के किराने और राशन आइटम वितरण केंद्रों की (Citizens of Uttar Pradesh can get information on nearby grocery and ration item distribution centers for home delivery on the Supply Mitra portal.) जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
UP Supply Mitra होम डिलीवरी पोर्टल
इस ऑनलाइन पोर्टल पर उत्तर प्रदेश की उन सभी दुकानों का विवरण उपलब्ध है जो होम डिलीवरी कर रहे हैं। इसके साथ जिलेवार भोजन आदि उपलब्ध कराने वाले स्वयंसेवी संगठनों का ब्यौरा भी उपलब्ध है। इस यू पी सप्लाई मित्र पोर्टल पर 9415 होम डिलीवरी वाले दुकानदारों और 1218 भोजन वितरण करने वाले केंद्रों की सूचना भी दी गई है।
राज्य के सभी नागरिक अन्नपूर्णा पोर्टल पर पके हुए खाद्य वितरण केंद्रों के साथ-साथ खाद्य पदार्थों की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । भोजन वितरण व होम डिलीवरी करने के इच्छुक व्यक्ति, संस्था व व्यापारी पोर्टल पर स्वयं रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। supplymitra-up.com होम डिलीवरी पोर्टल को मोबाइल फोन के माध्यम से भी आसानी से संचालित किया जा सकता है।
UP Supply Mitra Portal के मुख्य तथ्य
कोरोना वायरस (कोविड-19) लॉकडाउन के दौरान घर तक खाना और राशन का सामान पहुंचाने वाली दुकानों की सूची में शामिल होने के लिए लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपी सप्लाई पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक आस-पास के खाद्य वितरण केंद्रों और खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पोर्टल पर 9415 होम डिलीवरी दुकान मालिकों और 1218 फूड डिलीवरी आउटलेट्स का विवरण भी दिया गया है, जिसके जरिए आप होम डिलीवरी कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य भर में दैनिक आवश्यकताओं, राशन आदि की होम डिलीवरी में शामिल व्यापारियों और हितधारकों के नाम, मोबाइल नंबर, जिले और स्थानीय क्षेत्रों का विवरण यूपी सप्लाई एंटर पोर्टल पर उपलब्ध है। फूड डिलीवरी और होम डिलीवरी में रुचि रखने वाले लोग ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
यू पी सप्लाई मित्र होम डिलीवरी पोर्टल की जानकारी प्राप्त करे?
- लोग अब किराना और राशन की वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए पास के वितरण केंद्रों की पूरी सूची देख सकते हैं। सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- इस होम पेज पर आपको मौजूदा 3 घटकों और सेवाओं दिखाई देगी ।फिर वितरकों के नाम खोजने के लिए “अपने निकटवर्ती कृषि / राशन सामग्री की होम नोट करने वाले डेवलपर की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको यहां आपूर्तिकर्ता और वितरक विकल्प दर्ज करें और फिर जिला, वार्ड और सड़क का नाम चुनें। जिले / वार्ड में होम डिलेवरी सप्लाई मित्रा को ढूंढना आवश्यक है जहां होम डिलीवरी की जानी है।
- अगर आप पके हुए भोजन की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको होम पेज पर “पके हुए भोजन केन्द्रों की जानकारी प्राप्त करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा ।इस पेज पर आपको निकटतम पके हुए भोजन वितरण केंद्रों की जाँच करने के लिए, जिला / नगर निगम / ग्राम पंचायत का चयन करें। यदि आपके पास कोई खाद्य वितरण केंद्र नहीं है, तो यूपी COVID-19 हेल्पलाइन नंबर 1076 और 1070 पर कॉल करें और अपनी आवश्यकता के बारे में बताएं।
UP Supply Mitra पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
- राज्य के जो व्यापारी ,दुकान दार अपना नाम इस ऑनलाइन पोर्टल पर अपना नाम सूची में शामिल करना चाहते है तो नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।
- सर्वप्रथम आवेदक को ऑफिसियल यूपी सप्लाई मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके समें होम पेज खुल जायेगा ।इस पेज पर आपको लिंक पर क्लिक करे के ऑप्शन में से किराना/राशन सामग्री की होम डिलीवरी सूची में अपनी दुकान/व्यापारिक फ़र्म का नाम सम्मिलित करने के लिए क्लिक करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।इस पेज पर आपको पूछी गयी जानकारी जैसे उपयोगकर्ता का प्रकार का चयन करना होगा और फिर अपना मोबाइल नंबर भरना होगा ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सत्यापित करे के बटन पर क्लिक करना होगा ।इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा ।
- इसी तरह “पका हुआ भोजन अथवा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने वालों में अपना नाम सम्मिलित करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा । और फिर अगला पेज पर आपको उपयोगकर्ता का प्रकार का चयन करना होगा और फिर मोबाइल नंबर भरकर सत्यापित करे के बटन पर क्लिक करना होगा ।
FaQ
Q.निवेश मित्र क्या होता है?
Ans.उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल पर राज्य के लगभग 20 विभागों की लगभग 70 सर्विस को उपलब्ध करवाया गया है। यहां पर उन सभी विभागों की ऑनलाइन मंजूरी, अनुमोदन, NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) को सुनिश्चित करना है, जो राज्य के अंदर जो बिना टच पॉइंट के अपना व्यवसाय स्थापित करना चाहते है।
Q.मैं अपने निवेश मित्र शुल्क का भुगतान कैसे करूं?
Ans.url niveshmitra.up.nic.in का उपयोग करके निवेश मित्र पोर्टल खोलें। b) पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करें। इसके बाद स्टोरेज लाइसेंस के लिए फॉर्म भरें/देखें पर क्लिक करें। क्लिक करते ही पोर्टल ने प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करने को कहा। समेकित शुल्क भुगतान पर क्लिक करें → राशि का चयन करें और ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवश्यक शुल्क का भुगतान करें
Vishwakarma Shram Samman Yojana UP 2024
UP Supply Mitra Portal | यू पी सप्लाई मित्र: supplymitra up होम डिलीवरी पोर्टल रजिस्ट्रेशन (आवेदन)
अगर आप JagoKisan.com द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद होसके|