UP Rojgar Mela

Comments · 274 Views

UP Rojgar Mela 2024: उत्तर प्रदेश रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन, जिलावार सूची देखें @ sewayojan.up.nic.in

यूपी रोजगार मेला:- बेरोजगार नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार लगातार प्रयास करती रहती है। इसके लिए सरकार नीतियां बनाती है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में यूपी रोजगार मेला योजना शुरू की गई थी। उत्तर प्रदेश रोजगार मेला योजना के माध्यम से नियोक्ताओं और नौकरी चाहने वालों को एक ही मंच पर आमंत्रित किया जाएगा।

UP MSME Loan Mela 2024

ताकि नियोक्ता कर्मचारियों को ढूंढ सकें और कर्मचारी नौकरी ढूंढ सकें। इस लेख को पढ़कर आप उत्तर प्रदेश व्यापार मेले के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत हो जायेंगे। इसके अलावा आपको यूपी रोजगार मेले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में भी बताया जाएगा। तो आइए जानते हैं यूपी रोजगार मेला 2024 में कैसे भाग लें।

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के बारे में जानकारी

योजना का नाम   UP Rojgar Mela
विभागसेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश
आवेदन आरम्भ की तिथिआवेदन आरभ्भ है
लाभीर्थीशिक्षित युवा बेरोजगार
योजना का उददेश्यआर्थिक सहायता और रोजगार के अवसर प्रदान करना
योजना का वर्गराज्य सरकार की योजना
अधिकारिक वेबसाइडhttp://sewayojan.up.nic.in

यूपी रोजगार मेला का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश राज्य के जो लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी बेरोजगार रहे जाते है उन्हें कही नौकरी नहीं मिल पाती उन  सभी बेरोजगार युवाओ को रोजगार मेले के अंतर्गत शेक्षित योग्यता ,कौशल तथा अनुभव के अनुसार रोजगार प्रदान करना |तथा आत्मनिर्भर बनाना | UP Rojgar Mela के ज़रिये राज्य के बेरोजगार युवाओ को नौकरी देकर रोज़गार के अनुपात में वृद्धि करना तथा तथा बेरोजगारी को कम करना और युवाओ को सशक्त बनाना |

UP Rojgar Mela के मुख्य तथ्य

इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10, कक्षा 12, बीए, बी.कॉम, बी.एससी, एम.कॉम आदि होनी चाहिए। यूपी रोजगार मेले के तहत कोई आयु सीमा नहीं लगाई गई है। आवेदक यूपी क्षेत्र का स्थायी निवासी होना चाहिए। उम्मीदवार किसी व्यवसाय से जुड़ा नहीं होना चाहिए और वे लोग इस योजना में भाग नहीं ले सकते।

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला के लिए दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. पते का सबूत
  4. योग्यता के दस्तावेज़
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

UP Rojgar Mela 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सर्वप्रथम आपको सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा |
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद पंजीकरण करना होगा जिसके लिए पंजीकरण पर क्लिक करना होगा |क्लिक करने के पश्चात् पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा |
UP Rojgar Mela 2019-20
  • फिर फॉर्म में सभी जानकारी जैसे अपनी श्रेणी(नौकरी खोजने वाला या नियोजक चुने ,अपना Name ,Mobile Number,User ID, Paasword (8 अंको का ) , Email ID आदि भर दे |
  • आवेदक को अपना पासवर्ड बनाना होगा और फिर Submit के बटन पर क्लिक कर दे|
  • सफल पंजीकरण के बाद लॉगिन करे लोगिन मे उपयोगकर्ता वर्ग ,आईडी ,बनाया गया पासवर्ड भरे और प्रवेश करे पर क्लिक कर दे |
UP Rojgar Mela 2019-20
  • लॉग इन होने के बाद अपने सभी मूल विवरण ,शेक्षित योग्यता जानकारी तथा अनुभव विवरण भरे | फिर अपनी प्रोफाइल को पूरा करे और फिर प्रोफाइल को पूरा करने के बाद आपको नौकरी की अधिसूचना मिलनी आरम्भ हो जाएगी |
  • आपकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार, कौशल और अनुभव को पोर्टल पर अपलोड किया गया है।
  • इस नौकरी अधिसूचना के आधार पर आप सरलता से रोजगार मेला के लिए आवेदन कर सकते है |

यूपी रोजगार मेला Portal पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
पोर्टल पर लॉगइन
  • आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको कैटेगरी का चयन करना होगा जो की कुछ इस प्रकार है।
    • जॉब सीकर
    • एंपलॉयर
    • डिपार्टमेंटल ऑफिसर
    • सेवा मित्रा
    • एडमिन
  • अब आपको User ID, Paasword तथा Captcha Code दर्ज करना होगा।
  • अब आप को Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।

नया अकाउंट बनाने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको न्यू अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
UP Rojgar Mela
  • आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको आपका Mobile Number, Name, Email ID, User ID, Paasword आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप नया अकाउंट बना पाएंगे।

UP Shram Vibhag Yojana List 2024

FaQ

Q.मैं यूपी में रोजगार कार्यालय के लिए पंजीकरण कैसे करूं?

  1. अपने जिले के नियोजनालय में पंजीकृत होने के लिए रोज़गार कार्यालय में जाएँ अथवा ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करे,
  2. ड्रॉप डाउन बॉक्स से अपना राज्य >> ज़िला >> रोज़गार कार्यालय का नाम चुनें,
  3. दिये गये बॉक्स में कोड टाइप करें,
  4. उसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें,
  5. इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा।

Q.लखनऊ में रोजगार मेला कब लग रहा है?

Ans.30 जनवरी 2024 

Q.रोजगार मेले में आवेदन कैसे करें?

 

Ans.रोजगार मेला में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pmrpy.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाकर जिस विभाग के लिए आपको अप्लाई करना है उसका फॉर्म भरें. मांगी गई योग्यताओं की डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं

 UP Supply Mitra Portal 2024

UP Rojgar Mela 2024: उत्तर प्रदेश रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन, जिलावार सूची देखें @ sewayojan.up.nic.in
भाइयो अगर आप Jagokisan.com द्वारा दी गईजानकारी से संतुष्ट है तो plz like करे और शेयर करे ताकि किसी दूसरे किसान भाई की भी मदद होसक

Comments